अब भारत की हर पल नजर रहेंगी पाकिस्तान पर

309

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन – ISRO GiSAT-1 नामक सबसे अलग और तेज़ सैटेलाइट लॉन्च करने कि तैयारी में है। खबरों की मानी जाए तो यह सैटेलाइट जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में एक ही जगह पर स्थित रहकर सिर्फ भारत की सीमाओं की निगरानी करेगा, साथ ही हर आधे घंटे में पूरे देश की एक तस्वीर जारी करेगा। GiSAT-1 नाम के इस सैटेलाइट की खासियत यह है कि इसमें पांच प्रकार के कैमरे लगे होंगे।

खबरों के अनुसार 15 जनवरी 2020 के आसपास यह सैटेलाइट लॉन्च कर सकता है। 23 दिसंबर को सैटेलाइट बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है। लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से या फ्रेंच गुएना के लॉन्च सेंटर से की जाएगी। अगर इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा से हुई तो इसे जीएसएलवी-MK2 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. अगर लॉन्चिंग फ्रेंच गुएना से हुई तो इसे एरियन रॉकेट से छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : CAA के विरोध में राष्ट्रपति के पास पहुंचा विपक्ष

नेचुरल डिजास्टर के वक्त भी यह सैटेलाइट लगभग रियल टाइम तस्वीरे भेजेगा, यह लोगो की सुरक्षा के सन्दर्भ में काफी मददगार होगा। इस सैटेलाइट सीरीज में दो उपग्रह छोड़े जाएंगे – GiSAT-1 और GiSAT-2 शामिल है।