योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर हैं। बता दें कि योगी जी ने गोरखपुर से स्वच्छ यूपी- स्वस्थ यूपी अभियान की शुरूआत की इसके बाद उन्होंने कैम्पियरगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया। लंबे समय से इंसेफ्लाइटिस से जूझ रहे गोरखपुर में इस अभियान की शुरुआत करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधियारी बाग में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनाना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने और अभी राहुल गांधी ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर उनके परिजनों से मुलाकात की है।
राहुल गाँधी पर बोले योगी, ‘गोरखपुर को नहीं बनने दूंगा पिकनिक स्पॉट’ pic.twitter.com/A0YEIRL7Ik
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 19, 2017
अब सवाल ये है कि अगर योगी जी या उनकी पार्टी के नेता कहीं का दौरा करते हैं तो वो जनकल्याणकारी होता है और राहुल का दौरा पिकनिक कैसा होगा ये भी योगी जी को समझाना चाहिए। अगर आपके शासनकाल में यूपी में निर्मम प्रशासन के रवैये के कारण भारी मात्रा में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हो जाती है तो ये आपके सरकार की गलती है और आपकी भी। इस परिस्थिति में अगर कोई नेता वहां जाता है पीड़ितों से मुलाकात करता है, तो आप उसे पिकनिक कैसे कह सकते हैं? आपके नेता भी तो ऐसे बहुत से दौरे किया करते हैं।
क्या कैराना मामले में आपके नेता ने वहां का दौरा नहीं किया था? क्या अखलाक की हत्या के बाद आपके नेताओं ने आरोपियों के समर्थन में दौरा नहीं किया था? योगी जी आपको ऐसे आरोपों से बचना चाहिए और अपनी गलती को छिपाने ये उससे मुंह मोड़ने के लिए आप इस तरह की बयान बाजी तो कर सकते हैं लेकिन एक बात याद रखिए कि जनता सब समझती है।