गर्लफ्रेंड को रिमांड से छुड़ाने के लिए भाई का अपहरण: प्रेमी ने कहा-बेटा चाहिए तो उसकी बहन दो ;5 महीने पहले लड़की का अपहरण किया था – Samastipur News h3>
प्रेमिका को रिमांड होम से बाहर लाने के लिए प्रेमी ने उसके भाई का अपहरण कर लिया। पुलिस एक्टिव हुई और रेड के बाद मुजफ्फरपुर से बरामद कर लिया, लेकिन अपहरण करने वाला पुलिस के हाथ नहीं लगा।
.
दरअसल, इस वारदात की कड़ी 11 दिसंबर 2024 से जुड़ी है। राजा सहनी (20) नाम का लड़की अपनी प्रेमिका का अपहरण उसके घर से कर लेता है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हालांकि, करीब 45 दिनों बाद लड़की खुद पुलिस के पास पहुंची और कोर्ट में दिए गए बयान पर घर न जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को रिमांड होम भेज दिया और प्रेमी के भाई को जमानत दे दी।
लड़की के रिमांड होम जाने के बाद उसके प्रेमी ने लगातार प्रेमिका के घरवालों पर लड़की को रिमांड होम से छुड़ाए जाने और अपने हवाले किए जाने का दबाव बनाता रहा। जब ऐसा नहीं हुआ तो सिरफिरे ने शनिवार को नाबालिग प्रेमिका के नाबालिग बड़े भाई का ही अपहरण कर लिया।
आरोपी राजा सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे नाबालिग के माता-पिता।
बाइक पर बैठाकर बेटे को ले गया
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर की रहने वाली आशीष की मां ने कहा कि,
आशीष की मां ने आवेदन में बताया कि शनिवार की देर शाम बाइक सवार राजा सहनी और एक अन्य उसके घर के बाहर पहुंचे। आवाज देकर आशीष को बुलाया और बाइक पर जबरन बैठाकर समस्तीपुर की ओर फरार हो गए।
जबकि, आशीष के पिता सुधीर झा ने बताया कि,
शनिवार की रात उनके 17 साल के बेटे आशीष झा का बासुदेवपुर स्थित घर से अपहरण कर लिया गया था। जब देर रात तक आशीष घर नहीं लौटा तो सुधीर झा अपनी पत्नी सुचिता झा के साथ थाना पहुंचे और आवेदन देकर नामजद पांच लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी। उन्होंने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, उनमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले राजा सहनी, भोला राय, वीरेंद्र प्रसाद मुन्ना, रंजीत दास, राम प्रवेश दास और एक अज्ञात शामिल है। ये सभी शिवनंदनपुर, भागीरथपुर, वासुदेवपुर के रहने वाले हैं।
लड़की ने बरामदगी के बाद कहा था- मां बुड्ढे से करना चाहती है शादी
11 दिसंबर 2024 को राजा सहनी ने आशीष झा की 15 साल की बहन का अपहरण कर लिया था। इसके एक दिन बाद यानी 12 दिसंबर को परिजन की ओर से थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए राजा सहनी के बड़े भाई कुंदन सहनी को 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
करीब डेढ़ महीने बाद 29 जनवरी 2025 की रात में पुलिस ने नाबालिग के परिजन को फोन कर जानकारी दी थी कि लड़की को बरामद कर लिया गया है। जब 30 जनवरी को कोर्ट में लड़की का 164 का बयान करवाया गया तो लड़की ने कोर्ट में अपनी मां पर बुजुर्ग से जबरन शादी करवाने और रिश्तेदार के घर जाने की बात कही। लड़की के इस बयान के बाद पुलिस ने आरोपी राजा सहनी के बड़े भाई कुंदन साहनी को जमानत दे दी थी, जबकि लड़की को एक फरवरी को बेगूसराय के रिमांड होम भेज दिया था।
————————–
ये खबर भी पढ़ें
गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खुद को मारी गोली,VIDEO:प्रेमिका की शादी की बात सुन दिल्ली से पटना आया, पड़ोसी से चल रहा था अफेयर
पटना में एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोनू (28) के रूप में हुई है। वो दिल्ली में प्लम्बर का काम करता था। मोनू अपनी गर्लफ्रेंड की शादी से एक दिन पहले दिल्ली से बाढ़ अपने गांव दयाचक आया था। उसने अपनी प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन लड़की ने मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने खुद की कनपटी में गोली मार ली। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के समय मोनू किसी से फोन पर बात कर रहा था। बातचीत के दौरान ही उसने खुद को शूट कर लिया। पूरी खबर पढ़ें