वित्त-मंत्री ने एशियन बैंक से पाकिस्तान की मदद रोकने कहा: सीतारमण बैंक के डायरेक्टर से मिलीं, टेरर फंडिंग रोकने की तैयारी

4
वित्त-मंत्री ने एशियन बैंक से पाकिस्तान की मदद रोकने कहा:  सीतारमण बैंक के डायरेक्टर से मिलीं, टेरर फंडिंग रोकने की तैयारी

वित्त-मंत्री ने एशियन बैंक से पाकिस्तान की मदद रोकने कहा: सीतारमण बैंक के डायरेक्टर से मिलीं, टेरर फंडिंग रोकने की तैयारी

  • Hindi News
  • Business
  • Nirmala sitharaman meets asian development bank president demands fund cut to pakistan

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एशियन बैंक के 58वे एनुअल मीट में शामिल होने इटली पहुंची हैं।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान की इंटरनेशनल फंडिंग रोकने की रणनीति बना रहा है। इसके लिए सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के प्रमुख से मुलाकात की है।

वित्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्मला सीतारमण ने ADB के डायरेक्टर मसाटो कांडा से मुलाकात में पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद घटाने की मांग की है। इसके साथ ही निर्मला ने इटली के वित्त मंत्री से मुलाकात जियानकार्लो जियोर्जेटी से पाकिस्तान के फंड रोकने पर चर्चा की है।

सीतारमण एशियन इटली के मलान में चल रहे एशियन डेवलपमेंट बैंक के 58वे एनुअल मीट में शामिल होने पहुंची हैं।

निर्मला सीतारमण इटली के मिलान में एशियन बैंक के डायरेक्टर मसाटो कांडा से मुलाकात की।

पाकिस्तान को FATF ग्रे लिस्ट में भेजने की रणनीति बना रहा भारत

पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में भेजने के लिए भारत यूरोपीय देशों के साथ मुलाकात कर रहा है। भारत का आरोप है कि पाकिस्तान को मिलने वाला पैसा आतंकवाद में इस्तेमाल हो रहा है।

इससे पहले भारत पाक के साथ व्यापार रोकने, एयरोस्पेस बैन करने, वीजा निलंबित करने और सिंधु जल समझौता रद्द करने जैसे कड़े फैसले ले चुका है।

IMF बोर्ड में परमेश्वरन अय्यर को अस्थायी डायरेक्टर बनाया

भारत ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के बोर्ड में परमेश्वरन अय्यर को अस्थायी डायरेक्टर नॉमिनेट किया है। परमेश्वरन 9 मई को होने वाले IMF की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। डिप्लोमेटिक लिहाज से शुक्रवार को होने वाली मीटिंग भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि…

  • क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान को 1.3 बिलियन डॉलर (करीब ₹11,000 करोड़) के नए लोन पर विचार होगा।
  • पाकिस्तान के लिए जारी 7 अरब डॉलर (करीब 59 हजार करोड़ रुपए) के राहत पैकेज की पहली समीक्षा भी करनी है।

पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंड पर दोबारा विचार करने कहा

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की 9 मई को अहम बैठक होनी है। भारत ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले 1.3 बिलियन डॉलर के ऋणों पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि इस पर दोबारा विचार किया जाए, क्योंकि पाकिस्तान को मिलने वाला पैसा आतंक को बढ़ावा देने में इस्तेमाल हो सकता है।

हालांकि IMF ने भारत के अनुरोध को मानने से इंकार कर दिया है। वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 मई को पाकिस्तान को दिए जा रहे लोन का रिव्यू करेगा।

पाकिस्तान को चौतरफा घेरने की तैयारी में भारत

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह आईएमएफ समेत ग्लोबल मल्टीलेटरल एजेंसियों (वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक) से पाकिस्तान को दिए गए फंड और लोन पर पुनर्विचार करने के लिए कहेगा। क्योंकि भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी राज्य को कूटनीतिक रूप से घेरना चाहता है।

खबरें और भी हैं…

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News