Bihar: स्मैक की आदत ने शिक्षक और स्वच्छता अधिकारी के बेटों को बना दिया लूटेरा, 12 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोचा

0
Bihar: स्मैक की आदत ने शिक्षक और स्वच्छता अधिकारी के बेटों को बना दिया लूटेरा, 12 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोचा

Bihar: स्मैक की आदत ने शिक्षक और स्वच्छता अधिकारी के बेटों को बना दिया लूटेरा, 12 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोचा

Trending Videos

पसराहा थाना क्षेत्र में लूट की घटना के महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी अपराधी हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। पकड़े गए युवकों की पहचान दीनाचकला निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र अंकित कुमार, महद्दीपुर निवासी आलोक कुमार के पुत्र गुलशन कुमार और सोनडिहा निवासी सुखदेव नारायण सिंह के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ प्रभु सिंह के रूप में हुई है। इनमें से एक स्वच्छता अधिकारी का बेटा है, जबकि दूसरा रिटायर्ड शिक्षक का पुत्र है। पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर पसराहा इलाके से गिरफ्तार किया।

महिला से लूट कर हुए थे फरार

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 4 मई को इन तीनों ने एक महिला से हथियार के बल पर कान की बाली लूट ली थी और मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की मेहनत रंग लाई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से चार देसी कट्टा, एक रिवॉल्वर और छह जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

पढ़ें: पीएम मोदी ने क्रिकेटर वैभव की मेहनत को सराहा, BCA की भूमिका को बताया अहम; ये वजब बनी वैभव की ताकत

स्मैक की लत ने बना दिया अपराधी

एसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक जैसे नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। जिले में इन दिनों नशे के कारण आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अक्सर स्मैक के नशेड़ी गिरोहों द्वारा छिनतई की घटनाएं सामने आ रही हैं।

48 घंटे में खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी

एसपी ने यह भी बताया कि बीते 48 घंटे में खगड़िया पुलिस को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं। हत्या के प्रयास सहित विभिन्न मामलों में कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6 के खिलाफ कुर्की-जप्ती की कार्रवाई हुई है। इस दौरान पुलिस ने 9 देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, एक रिवॉल्वर और कुल 31 गोलियां बरामद की हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News