कांग्रेस की मांग- फिर से हो नीट यूजी परीक्षा: पीसीसी चीफ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कहा- कई केंद्रों पर थी बिजली गुल – Indore News h3>
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है। जिसमें मांग की है कि जिन केंद्रों पर नीट परीक्षा में व्यवधान आया, वहां पुनः परीक्षा आयोजित की जाए। 4 मई को मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए
.
मोमबत्ती की रोशनी में दी परीक्षा
जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा है कि 4 मई को इंदौर में आयोजित NEET परीक्षा के दौरान भारी वर्षा और विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण परीक्षार्थियों को अत्यंत कष्ट का सामना करना पड़ा। कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को अंधेरे में मोमबत्ती या मोबाइल टॉर्च की रोशनी में परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ा क्योकि वहां ना तो कोई इनवर्टर था, और ना ही जनरेटर का प्रबंध था।
जीतू पटवारी ने लिखा-
पीएमश्री सेंट्रल स्कूल क्रमांक-1 में दोपहर 3:30 बजे बिजली कटी और पेपर खत्म होने तक नहीं आई। यहां 600 परीक्षार्थी थे और हर हॉल में सिर्फ एक मोमबत्ती थी। इसके अलावा कई सेंटरों में अंधेरे के कारण बच्चे पेपर नहीं पढ़ पाए। ज्यादातर सेंटरों पर 2 घंटे अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी।
हर छात्र की जुबां पर था-भविष्य बर्बाद हो गया
कुछ सेंटरों पर पुलिस और अभिभावकों में बहस हुई। परीक्षार्थी अतिरिक्त समय मांगते रहे, लेकिन समय पूरा होते ही पेपर ले लिया गया। इससे छात्र रोते हुए बाहर निकले और हर छात्र की जुबां पर यही शब्द थे, मेरा भविष्य बर्बाद हो गया। यह स्थिति न केवल परीक्षा की निष्पक्षता और समानता पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि हजारों छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है।
बता दें कल जब छात्रों ने विरोध जताया तो जिम्मेदारों ने कर्मचारियों को मोमबत्ती लेने भिजवाया था। ज्यादातर सेंटरों पर एक से दो घंटे तक परीक्षार्थियों को अंधेरे में और अभिभावकों के बीच जमकर बहस हुई। शाम 5 बजे समय पूरा होते ही हताश-निराश छात्र रोते-बिलखते सेंटरों से बाहर निकले। अभिभावकों ने आरोप लगाया, सेंटरों के पास जनरेटर या इन्वर्टर तक की व्यवस्था नहीं थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सभी सेंटरों की रिपोर्ट बनाकर भी एनटीए को भेजी जाएगी।
दोबारा हो नीटः एम्स के लिए छोड़ा था एमबीबीएस
जीएसीसी, होलकर, मालव कन्या स्कूल, डीएवीवी, इल्या स्कूल, न्यू गवर्नमेंट कॉलेज सहित एक दर्जन से ज्यादा सेंटर पर बिजली गुल ल हो हो गई। गई। गवर्नमेंट स्कूल (अरण्य नगर) में विद्यार्थियों ने और समय की मांग की। परीक्षार्थियों ने दोबारा परीक्षा करवाने के मांग की। छात्र प्रभु पांडा ने रोते हुए बताया, पिछले साल मुझे एमबीबीएस मिल रहा था। एम्स के लिए तैयारी की थी, मेरा भविष्य बर्बाद हो गया।
जीएसीसी में ढाई, सेंट्रल स्कूल में डेढ़ घंटे रहा अंधेरा
सबसे ज्यादा परेशानी चिड़ियाघर के समीप स्थित पीएमश्री सेंट्रल स्कूल क्रमांक-1 में आई। यहां साढ़े तीन बजे गुल हुई बिजली परीक्षा खत्म होने तक नहीं लौटी। यहां खिड़कियों से पानी आ गया जिससे कई उम्मीदवारों की ओएमआर शीट ही भीग गई। छात्रा समृद्धि अग्रवाल के पिता बृजेश अग्रवाल ने बताया, सेंटर के भीतर का हाल देखकर हम चौंक गए। परीक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।