‘जातिगत जनगणना से विपरीत है BJP का DNA’: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले- पहलगाम हमले पर हम सरकार के साथ – Patna News

1
‘जातिगत जनगणना से विपरीत है BJP का DNA’:  कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले- पहलगाम हमले पर हम सरकार के साथ – Patna News

‘जातिगत जनगणना से विपरीत है BJP का DNA’: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले- पहलगाम हमले पर हम सरकार के साथ – Patna News

पीसी में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को पीसी में कहा कि ‘जातिगत जनगणना वक्त की मांग है। सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। BJP का DNA ही जातिगत जनगणना से विपरीत है।’

.

‘BJP के लिए यह वोट की राजनीति है। हमारे लिए यह सामाजिक बदलाव है। जब आप जिंदगी के बदलाव को लेकर राजनीति करते हैं, तो आप कभी उसे लागू नहीं कर पाते हैं।’ सदाकत आश्रम में कांग्रेस की ओर से पीसी का आयोजन किया गया था।’

पहलगाम हमले पर हम सरकार के साथ

पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि आतंकवाद का सिर कुचला जाना चाहिए। पाकिस्तान को जबरदस्त जवाब देना जरूरी है। उनको ऐसी सजा देनी चाहिए कि हर कोई कांप जाए। कांग्रेस सरकार के साथ है। लेकिन, कुछ मंथन सरकार को करना चाहिए, जिससे आगे इस तरह के हमले नहीं हो।

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि हर बार कांग्रेस सामाजिक परिवर्तन का सूत्रधार बना है। जातिगत जनगणना एक X-ray है। पार्टी का अगला लक्ष्य जितनी आबादी, उतना हक के आधार पर सामाजिक न्याय दिलाना है।

पटना में पत्रकारों से बात करते कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला।

जीवन का मिशन बनाकर लड़ रहे हैं राहुल

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ‘2011 में यह लड़ाई शुरू हुई थी। राहुल गांधी इसे अपने जीवन का मिशन बनाकर लड़ रहे हैं। षडयंत्र के तहत जातिगत जनगणना की गिनती को कूड़ेदान में डाल दिया गया था। भाजपा और RSS इसके विरोधी हैं। क्योंकि, इनके DNA में दलित, आदिवासी और पिछड़ाें का विरोध करना है।’

‘NDA ने 2011 के जातिगत जनगणना का विरोध कर कूड़ेदान में डाल दिया था। यह वही नरेंद्र मोदी हैं, जो जातिगत जनगणना मानने वालों को अर्बन नक्सल करार देते थे। जो बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देते थे। आज यह राहुल गांधी का संघर्ष है, जिसके कारण मोदी सरकार को झुकना पड़ा है।’

संसद में संबोधन करते PM मोदी। (फाइल फोटो)

PM ने असंभव बताया था

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि PM मोदी ने संसद में लिखित जवाब में जातिगत जनगणना करवाने से इनकार कर दिया था। बाद में PM ने कहा था कि जनगणना के साथ जातिगत गणना सही नहीं है। पिछड़ा वर्ग की जाति का डेटा जमा करना प्रशासनिक तौर पर असंभव है।

पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘पीएम का मानना था कि जातिगत जनगणना का मॉडल तेलंगाना से आया है। बिहार ने आधी-अधूरी जातिगत जनगणना करवाई है। पीएम ने यह भी कहा था कि बिहार की सरकार को जातिगत जनगणना करवाने का कोई अधिकार नहीं है। अगर वह यह करवाती है तो संविधान के विरुद्ध होगा।’

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News