टीम इंडिया टी-20 और वनडे रैंकिंग में टॉप पर: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1; ICC ने मेंस क्रिकेट की एनुअल रैंकिंग जारी की

3
टीम इंडिया टी-20 और वनडे रैंकिंग में टॉप पर:  टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1; ICC ने मेंस क्रिकेट की एनुअल रैंकिंग जारी की

टीम इंडिया टी-20 और वनडे रैंकिंग में टॉप पर: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1; ICC ने मेंस क्रिकेट की एनुअल रैंकिंग जारी की

दुबई9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने के अंदर 2 ICC ट्रॉफी (टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) अपने नाम की थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को मेंस क्रिकेट टीम की एनुअल रैंकिंग जारी की। इसमें भारत ने वनडे और टी20 में अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में इंडियन टीम एक पायदान खिसककर चौथे पर पहुंच गई है। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।

वार्षिक रैंकिंग अपडेट 2025 में मई 2024 से अब तक खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत और पिछले दो साल के मैचों के 50 प्रतिशत अंक लिए गए हैं। टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड ने 2 स्थान की छलांग लगाई है। टीम दूसरे स्थान पर है।

तस्वीर 9 मार्च की है। भारत ने न्यूजीलैंड की हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

भारत की रेटिंग बढ़कर 124 हुई

वनडे रैंकिंग में, 2023 वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट भारत ने ICC ट्रॉफी में मजबूती के चलते अपनी रेटिंग 122 से बढ़ाकर 124 कर ली हैं। दूसरे स्थान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की रनर-अप न्यूजीलैंड है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है। टीम अब तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका, जिसने हाल के महीनों में डोमेस्टिक मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है, पांच रेटिंग अंक हासिल करने के बाद चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान पांचवें और साउथ अफ्रीका (4 पॉइंट्स के नुकसान के साथ) छठे स्थान पर है।

अफगानी टीम को 4 स्थान को बढ़त

अफगानिस्तान भी चार अंकों के सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड चार अंक गंवाने के बाद आठवें स्थान पर खिसक गया है। इस बीच, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पीछे छोड़ा है और पांच अंक हासिल कर नौवें स्थान पर पहुंच गया है। बांग्लादेश 10वें पायदान पर है।

अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता

टी-20 का मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारत टॉप पर है। टीम की 271 रेटिंग है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसकी रेटिंग भारत से 9 पॉइंट कम है। इस एनुअल अपडेट में 100 टीमें शामिल हैं, जिन्होंने पिछले 3 साल में में कम से कम 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

भारत ने 2024 जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था और दूसरी बार इस फॉर्मेट का चैंपियन बना था।

पहली T20I रैंकिंग 2019 में शुरू की गई थी

टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग पहली बार ऑफिशियल रूप से 2019 में शुरू की गई थी, इसमें 80 टीमें शामिल थी। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

श्रीलंका ने पाकिस्तान को पीछे छोड़कर सातवां पायदान हासिल किया है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान नौवें और 10वें स्थान पर हैं। आयरलैंड ने 11वें और जिम्बाब्वे 12वें पायदान पर है।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखा है। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 126 रेटिंग के साथ टॉप पर है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने 2 स्थान की छलांग लगाई है। टीम ने साउथ अफ्रीका और भारत दोनों को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गई है।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम पैट कमिंस की कप्तानी में लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। पिछली बार टीम भारत को हराकर विजेता बनी थी।

इंग्लैंड ने अपनी पिछले 4 टेस्ट सीरीज में 3 जीती है। उनके रेटिंग अंक 113 हो गए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका (111) और भारत (105) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है, उसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे हैं। टेस्ट रैंकिंग में अभी केवल 10 टीमें ही हैं। आयरलैंड को रैंकिंग में शामिल होने के लिए अगले 12 महीनों में एक और टेस्ट खेलना होगा, जबकि अफगानिस्तान को रैंकिंग में शामिल होने के लिए तीन और मैच खेलने होंगे।

खबरें और भी हैं…