गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के परसावां गांव में शुक्रवार शाम को एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तब लोगों को पूरी बात की जानकारी मिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चल रहे हैं और एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई।
इस झगड़े से कुछ देर के लिए गांव का माहौल युद्ध के मैदान जैसा हो गया। किसी गांव वाले ने यह घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में एक आदमी देसी पिस्टल लहराते हुए दूसरे पक्ष को धमका रहा है। वहीं, एक महिला कहती दिख रही है कि उसे लाठी से पीटा गया, और वह दर्द से कराह रही है। इस झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसके सिर पर गहरी चोट लगी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, इस झगड़े की वजह तीन साल पुरानी एक प्रेम विवाह से जुड़ी हुई है। बताया गया कि टनकुप्पा थाना क्षेत्र के परसावां गांव के तीन युवक पहले एक साथ शहर में एक ही कमरे में रहकर पढ़ाई करते थे। उसी दौरान उनमें से एक युवक ने गांव की ही एक लड़की से कोर्ट में शादी कर ली। लड़का और लड़की दोनों एक ही जाति और परिवार (गोतिया) के थे। यह शादी लड़की के परिवार को पसंद नहीं थी, और तभी से रंजिश शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़े: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात; परिवार में मचा कोहराम
बीते शुक्रवार को रामप्यारे पासवान के दो बेटों की शादी हो रही थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। महिलाएं और पुरुष देव पूजा के लिए जा रहे थे। उसी समय सुरेश पासवान, जो कि सरकारी शिक्षक हैं, अपने परिवार वालों के साथ अचानक वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वीडियो में सुरेश पासवान हाथ में देसी कट्टा लिए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने मौके पर कई राउंड फायरिंग भी की।
यह भी पढ़े: खेत देखने गए बुजुर्ग पर गिरा ठनका, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही टनकुप्पा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। इस बीच लड़के के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है। इस मामले में वजीरगंज के डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत देर रात टनकुप्पा थाना को मिली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।