लॉरेंस और पाकिस्तानी डॉन में दुश्मनी कैसे हुई: हथियारों के सौदे में दोस्त बने; गुर्गे खालिस्तानी आतंकियों से जोड़ने पर गैंगस्टर भड़का – Jalandhar News

3
लॉरेंस और पाकिस्तानी डॉन में दुश्मनी कैसे हुई:  हथियारों के सौदे में दोस्त बने; गुर्गे खालिस्तानी आतंकियों से जोड़ने पर गैंगस्टर भड़का – Jalandhar News

लॉरेंस और पाकिस्तानी डॉन में दुश्मनी कैसे हुई: हथियारों के सौदे में दोस्त बने; गुर्गे खालिस्तानी आतंकियों से जोड़ने पर गैंगस्टर भड़का – Jalandhar News

पाकिस्तानी डोन शहजाद भट्‌टी और गैंगस्टर लॉरेंस।

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी क्राइम पार्टनर रहे। मगर, अब दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। पहले लॉरेंस गैंग ने पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक पर भट्‌टी को मारने की धमकी दी। इस पर भट्‌टी चुप रहा।

.

इसके बाद लॉरेंस ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी। लॉरेंस गैंग ने सीधे पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद को टारगेट किया तो डॉन भट्‌टी बौखला गया। उसने लॉरेंस को धमकाया कि अगर ऐसा सोचा भी तो फिर वह चुप नहीं बैठेगा।

डॉन भट्‌टी ने बाकायदा लॉरेंस को धमकाते हुए वीडियो तक जारी कर दिया। हालांकि भट्‌टी के वीडियो के बाद अभी तक लॉरेंस गैंग का कोई जवाब नहीं आया है। दैनिक भास्कर ने पुलिस सोर्सेज के जरिए डॉन और गैंगस्टर की दोस्ती और दुश्मनी की पूरी कहानी जानी…

गैंगस्टर और डॉन की दोस्ती, 5 पॉइंट में जानिए

1. खोखर का अवैध हथियारों का काम संभालता है भट्‌टी पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी शुरुआत से ही पाकिस्तान के माफिया फारुख खोखर और कारोबारी कम डॉन जाफर सुपारी के साथ जुड़ा हुआ है। भट्टी खोखर के हथियारों का सारा अवैध धंधा संभालता है। खोखर ने अवैध हथियारों की बिक्री के लिए कई देशों में नेटवर्क बना रखा था।

2. हथियारों की खरीदफरोख्त से शुरू हुई दोस्ती लॉरेंस गैंग को वारदातों के लिए हथियारों की जरूरत होती थी। इसलिए सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने भट्‌टी से संपर्क किया। इसके बाद लॉरेंस गैंग के गुर्गे पाकिस्तानी डॉन भट्टी से अवैध रूप से हथियार मंगवाने लगे। उन गुर्गों के जरिए ही भट्टी और लॉरेंस की सीधी बातचीत शुरू हो गई। जिसके बाद वह अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद लॉरेंस गैंग कोई भी हथियार मांगता, पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी तुरंत डिलीवरी करवा देता।

शेर के साथ पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी।

3. ईद पर लॉरेंस-भट्‌टी की बातचीत वायरल वीडियो से हुआ खुलासा शहजाद भट्‌टी और लॉरेंस आपस में दोस्त हैं, इसका खुलासा तब हुआ, जब साल 2024 में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के साथ गैंगस्टर लॉरेंस की एक वीडियो कॉल वायरल हुई। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस, भट्टी को ईद की मुबारकबाद देता हुआ नजर आ रहा था। इसके बाद ही सबको इनके लिंक के बारे में पता चला। इसके बाद भट्‌टी ने आए दिन जेल में बंद लॉरेंस से बातचीत और उसकी सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालनी शुरू कर दीं।

लॉरेंस और भट्‌टी की ईद पर कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी।

4. भट्‌टी ने कहा था- लॉरेंस के लिए गर्दन कटवाने को तैयार करीब ढाई माह पहले पाकिस्तानी डॉन भट्टी ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने कहा कि लॉरेंस मेरा दोस्त ही नहीं भाई भी है। लॉरेंस भाई मुश्किल टाइम में जब भी आवाज देगा, मैं हाजिर हो जाऊंगा। मैं खबरों और अन्य किसी दबाव में लॉरेंस के साथ दोस्ती नहीं तोड़ सकता। मेरी गर्दन भी कट जाएगी तो भी मैं लॉरेंस के साथ दोस्ती नहीं तोड़ूंगा। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और इस पर पंजाब के कई राजनेताओं द्वारा भी प्रक्रिया दी गई थी। साथ ही लॉरेंस के भट्टी के साथ लिंक की जांच करवाने की भी मांग की गई थी।

5. भट्टी ने कहा था- लॉरेंस-सलमान में सुलह की कोशिश की थी इसके बाद डॉन भट्टी ने पिछले साल एक वीडियो जारी कर दावा किया कि उसने काले हिरण के शिकार के आरोपों से घिरे बॉलीवुड स्टार सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। भट्टी ने कहा था कि दुबई में फारुख खोखर के अलावा सलमान खान की ओर से कुछ लोग आए थे। जहां सलमान खान की लॉरेंस के साथ सुलह करवाने का विचार बना था। मगर, किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया। इस पर भी भट्टी ने कहा था कि वह लॉरेंस के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा।

कैसे दुश्मन बन गए गैंगस्टर और डॉन, 6 पॉइंट्स में जानिए

1. लॉरेंस का गुर्गा निकाला, वह खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा मुंबई में NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई। इसका मुख्य आरोपी जालंधर का रहने वाला जीशान अख्तर निकला। जब पुलिस उसके पीछे पड़ी तो लॉरेंस गैंग ने उसे भारत से बाहर निकलवा दिया। डॉन भट्‌टी ने दावा किया कि उसी ने उसे बाहर निकलवाया। वह अजरबैजान पहुंच गया। जहां वह भट्‌टी के ही ठिकाने पर छुपा हुआ है। हालांकि वहां जाकर वह खालिस्तानी आतंकियों के लिए काम करने लगा।

2. आतंकियों की मदद से नाराज हुआ लॉरेंस जीशान अख्तर अजरबैजान में खालिस्तानी आतंकियों के लिए काम करने लगा। इसकी बड़ी वजह ये रही कि उसे बाहर निकालने में मदद करने वालों में भट्‌टी के साथ खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां भी शामिल था। इसके एवज में जीशान को पंजाब में ग्रेनेड अटैक करवाने थे। इसका पता चलते ही लॉरेंस ने भट्‌टी और जीशान से किनारा कर लिया। इसके बाद जीशान ने जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक करवा दिया।

3. भट्‌टी ने जिम्मेदारी ली, लॉरेंस का नाम लिया जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी ने ली। भट्‌टी ने कहा कि ये हमला लॉरेंस के साथी जीशान द्वारा मेरे कहने पर कराया गया। इसके बाद पंजाब में 2 और ग्रेनेड अटैक में जीशान का नाम आया। इसकी जिम्मेदारी वाली पोस्ट में आतंकी हैप्पी पासियां का नाम भी था।

4. भट्‌टी ने लॉरेंस के गुर्गे अपने साथ जोड़ने शुरू कर दिए हथियारों की खरीदफरोख्त के चलते लॉरेंस गैंग के ज्यादातर गुर्गों को डॉन भट्‌टी जानता था। इनमें अधिकतर शूटर थे। लॉरेंस से बिगड़ते रिश्तों के बीच भट्‌टी ने लॉरेंस के गुर्गों को अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया। उन्हें खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां से भी जुड़वाने लगा।

पासियां के कहने पर ग्रेनेड अटैक किए जाने लगे। इससे लॉरेंस नाराज हो गया। यह देखकर लॉरेंस गैंग ने एक पोस्ट जारी की और भट्‌टी व जीशान को जान से मारने की धमकी दे दी। लॉरेंस गैंग ने कहा कि वह आतंकियों के साथ नहीं है।

5. लॉरेंस ने पहलगाम हमले के बदले की धमकी दी 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इसमें 26 लोगों की हत्या की गई। इसके बाद लॉरेंस गैंग ने इसका बदला लेने की धमकी दी। लॉरेंस गैंग ने लिखा था- पहलगाम कश्मीर में बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा है, इसका बदला हम जल्द ही लेंगे।

लॉरेंस गैंग ने आगे कहा था- इन्होंने हमारे नाजायज आदमी मारे हैं। हम इनके जायज मारेंगे। एक ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर, जो 1 लाख के बराबर होगा। तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे, अगर आंख दिखाओगे तो आंखें निकाल लेंगे और ऐसी नीच हरकत करोगे तो पाकिस्तान में घुसकर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

6. भट्‌टी ने वीडियो जारी कर कहा- चिड़िया तक नहीं मार सकते लॉरेंस की धमकी से डॉन भट्‌टी भड़क गया। उसने लॉरेंस को धमकी देते हुए वीडियो जारी किया। इसमें भट्‌टी ने कहा- मेरा यह वीडियो लॉरेंस के लिए है। जिसने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर वह एक लाख मुस्लिमों को मारेगा। पहले तो मैं बता देना चाहता हूं कि पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है, तुम किसी भी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकते हो। मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं और तू मुझे भी जानता है कि मेरा सिस्टम क्या है और क्या नहीं?

भट्टी ने आगे कहा था कि मुझे मजबूर न करो कि मैं वे तमाम ऑडियो और वीडियो मैसेज मीडिया में दे दूं, जिसके बाद तुम्हारी सरकार तुमसे सवाल जवाब करे, जिसमें मुंबई के NCP नेता बाबा सिद्दीकी को किस राजनेता के कहने पर मारा गया। सिद्धू मूसेवाला को मारने के पीछे कौन है। मेरे लिए देश और इस्लाम पहले है, बाकी सब बाद में है।

******************

ये खबर भी पढ़ें :-

पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस धमकाया:माफिया खोखर का राइट हैंड, शेर पालने का शौकीन; पहलगाम हमले के बदले पर भिड़े

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस को धमका दिया। गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा था कि वह पाकिस्तान में घुसकर एक लाख के बराबर का एक ही आदमी मारेंगे। लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर जो धमकी भरी पोस्ट शेयर की, उसमें नीचे आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर लाल क्रॉस भी बनाया था। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News