30 मई को होगा पटना यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह: आज से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 25 लड़कियों को मिलेगा गोल्ड मेडल – Patna News

2
30 मई को होगा पटना यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह:  आज से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 25 लड़कियों को मिलेगा गोल्ड मेडल – Patna News

30 मई को होगा पटना यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह: आज से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 25 लड़कियों को मिलेगा गोल्ड मेडल – Patna News

पटना यूनिवर्सिटी के PG के विद्यार्थियों का होगा दीक्षांत समारोह।

पटना यूनिवर्सिटी के PG के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह 30 मई को होगा। यह पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें टॉपर्स को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थी आज से

.

30 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज कराने की थी तारीख

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई टॉपर्स की लिस्ट में किसी भी तरह के सुधार के लिए 30 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करा सकते थे। इस लिस्ट के अनुसार पटना यूनिवर्सिटी की लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। गरिमा यादव कॉमर्स में टॉपर हैं, जबकि दिनेश जायसवाल ने MBA, ऋषिकेश ने लॉ और कनिष्क अवस्थी ने एजुकेशन में टॉप किया है।

पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा समारोह।

संगीत और पत्रकारिता में लड़कियों का दबदबा

हयूमैनिटिज विषयों में संतोष कुमार ने हिंदी, प्राची पंकज ने अंग्रेजी, रितु कश्यप ने संस्कृत, अविनाश कुमार मंडल ने मैथिली, फुलता बर्मन ने बंगाली, मोहम्मद कबातुल्लाह ने अरबी, मोहम्मद इरफान ने उर्दू, बुशरा इमाम ने दर्शनशास्त्र, वंदना कुमारी ने संगीत और प्रिंसमिता रे ने पत्रकारिता में टॉप किया है।

वहीं, विज्ञान में अमीषा ने फिजिक्स, कुमारी निशा ने केमिस्ट्री, शिवानी रानी ने जूलॉजी, शताक्षी प्रखर ने बॉटनी, राहुल कुमार ने जियोलॉजी, रितिक कुमार ने गणित, प्रत्यूष प्रियदर्शी ने स्टैटिस्टिक्स, प्रिया रंजन ने बायोकेमेस्ट्री, रवि यादव ने बायोटेक्नोलॉजी, मृणाल राज ने पर्यावरण विज्ञान और सलोनी कुमारी ने MCA में टॉप किया है।

मनोविज्ञान में दो लड़कियों ने संयुक्त रूप से किया टॉप

सामाजिक विज्ञान विषयों में काजल कुमारी ने इतिहास, आयुष रंजन ने राजनीति विज्ञान, अनीता कुमारी ने गृह विज्ञान, सुष्मिता भारद्वाज ने प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व, सदाफ नेशार ने समाजशास्त्र, शिल्पी कुमारी ने अर्थशास्त्र, प्रज्ञा श्री ने भूगोल, मोहम्मद अमजद आलम ने ग्रामीण अध्ययन, नीलम कुमारी ने सामाजिक कार्य, फातमा नाज ने महिला अध्ययन, संदीप कुमार ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में टॉप किया, जबकि प्रिया ठाकुर और अंजलि चौधरी ने मनोविज्ञान में संयुक्त रूप से टॉप किया है।

महिमा हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की इलाज के दौरान हुई मौत।

मगध महिला कॉलेज की छात्रा की मौत

वहीं, रविवार को मगध महिला कॉलेज की महिमा हॉस्टल में रहने वाली छात्रा रहमा परवीन की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई। साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की छात्रा रहमा मूल रूप से बाढ़ की निवासी थी। रविवार को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में छात्रा को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने नाजुक देख तुरंत ऑपरेशन किया। इसके कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई। हॉस्टल की एक छात्रा ने बताया कि शनिवार सुबह से ही उसकी तबियत खराब थी और अचानक पेट फूलने लगा, जिसके बाद उसने दर्द की शिकायत की थी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News