अगस्त में लांच होगी ADA की अटलपुरम टाउनशिप योजना: आवासीय प्लॉट की कीमत 25 से 30 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी – Agra News h3>
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की ग्वालियर हाईवे पर ककुआ-भांडई पर विकसित होने वाली अटलपुरम टाउनशिप योजना अगस्त में लांच हो सकती है। यहां आवासीय प्लॉट की कीमत 25 से 30 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर और व्यावसायिक प्लॉट की कीमत 30 से 35 हजार रुपये हो सकती है।
.
138.53 हेक्टेयर में विकसित होगी टाउनशिप आगरा के ककुआ और भांडई में 138.53 हेक्टेयर में विकसित होने वाली टाउनशिप में जल्द घर का तोहफा मिलेगा। लांचिंग डेट की घोषणा होने के बाद पंजीकरण खोले जाएंगे। दुर्बल से लेकर मध्यम और उच्च आय वर्ग के लिए 4087 प्लॉट यहां मिलेंगे। शासन ने इसकी लांचिंग का समय अगस्त में तय किया है। ADA अगले दो महीने में रेरा रजिस्ट्रेशन, पहले चरण की डिजाइन व अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। पहले चरण की लॉन्चिंग के लिए 15 अगस्त के आसपास हो सकती है। पहले चरण में 3 सेक्टर विकसित होंगे। जिनमें दुर्बल, अल्प व मध्यम आय वर्ग से लेकर व्यावसायिक प्लॉट तक की बुकिंग होगी। ADA उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल पुरम की लॉन्चिंग करेंगे। पहले चरण में लगभग 1 हजार यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
700 करोड़ से अधिक खर्च किए ADA ने जमीन की खरीद पर 700 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। इस टाउनशिप को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। शासन से लॉन्चिंग की हरी झंडी मिलने के बाद एडीए योजना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया है। 3 चरणों में होगी विकसित नई टाउनशिप तीन चरणों में विकसित होगी। पहले चरण में करीब 45 हेक्टेयर भूमि पर 3 सेक्टर में प्लॉटिंग होगी। दूसरे चरण में 50 और तीसरे चरण में 40 हेक्टेयर भूमि को ADA विकसित करेगा। टाउनशिप के डिजायन में शामिल होंगे पेड़ टाउनशिप के विकास के लिए ककुआ-भांडई में लगे पेड़ों को काटा नहीं जाएगा। उन्हें पार्क या डिवाइडर में शामिल किया जाएगा। इसके लिए ADA ने टाउनशिप के डिजायन को रिवाइज कराया है। यहां सीवर की लाइन, पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएंगी। बिजली केबिल अंडरग्राउंड रहेंगी। सड़कें व जनसुविधाएं विकसित की जाएंगी।