प्राइम वीडियो की सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आने वाला है। हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया, जिसे देखकर दर्शक खुश हो गए। पंचायत, देश की सबसे हिट सीरीज में से है, अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं और तीनो सुपरहिट रहे। अब दर्शकों को इस सुपरहिट वेब सीरीज के चौथे सीजन का इंतजार है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी के रोल में हैं, जो फुलेरा पंचायत के सचिव हैं। जितेंद्र कुमार ने सचिव जी का लीड किरदार बड़ी ही जी-जान से निभाया है और यह सीरीज उनके करियर के लिए भी टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई है। लेकिन, क्या आप जानते हैं जितेंद्र कुमार पहले इस सीरीज की कहानी को लेकर संतुष्ट नहीं थे और ये खुद जितेंद्र कुमार का कहना है।
पंचायत को लेकर मन में थे डाउट
पंचायत सीरीज की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस चर्चित सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों हिट रहे हैं। सीरीज में लीड रोल में नजर आने वाले जितेंद्र कुमार का कहना है कि शुरुआत में वह सचिव जी का किरदार निभाने को लेकर सहमत नहीं थे। उन्हें लगा कि पंचायत की कहानी अमेरिकी शो ‘द ऑफिस’ जैसी होगी। ऐसे में उन्हें यकीन नहीं था कि ये किरदार और सीरीज उनके लिए सही रहेगा या नहीं। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये सीरीज और उनका किरदार ओटीटी के सबसे प्रतिष्ठित शो और किरदार में से एक बन जाएगा।
अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका नहीं निभाना चाहते थे जितेंद्र कुमार
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जितेंद्र कुमार ‘पंचायत’ में ‘अभिषेक त्रिपाठी’ की मुख्य भूमिका निभाने को लेकर कुछ संतुष्ट नहीं थे। उनका शुरुआत में इस सीरीज का हिस्सा बनने का इरादा नहीं था। एक्टर ने कहा कि उन्होंने कभी इस शो में कास्ट होने के बारे में नहीं सोचा था, क्योंकि इसका कॉन्सेप्ट पंचायत ऑफिस के इर्द-गिर्द ही बुना गया था। ये उन्हें अमेरिकी शो द ऑफिस जैसा लग रहा था। लेकिन, काफी रिसर्च और लोकेशन की जांच के बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये सिर्फ पंचायत कार्यालय या फुलेरा तक सीमित नहीं रह सकता, बल्कि इसका विस्तार हो सकता है।
शुरुआत में घबराए हुए थे जितेंद्र कुमार
जितेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पंचायत सीरीज में उनकी भागीदारी तब शुरू हुई जब टीम को सीरीज में सचिव जी की जरूरत थी। उन्हें जब पंचायत में सचिव जी की भूमिका ऑफर हुई, वह उनके सफर की शुरुआत थी। जितेंद्र के अनुसार, शुरुआती दिनों में वह सेट पर काफी घबराए हुए थे। उन्हें इस बात को लेकर डाउट था कि उनका प्रदर्शन मेकर्स और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा या नहीं। लेकिन, फिर टीवीएफ की टीम ने जब उनका काम देखा तो उन्हें आश्वस्त किया कि वे सही रास्ते पर बढ़ रहे हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं पंचायत सीजन 4 की बात करें तो ये जुलाई में प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा।