आजमगढ़ में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर: एक दिन पूर्व आजमगढ़ के डीएम से हाईकोर्ट ने मांगा था जवाब, 17 लोगों ने दायर की थी याचिका – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ के अवैध कब्जे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर।
आजमगढ़ जिले में अवैध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में 17 लोगों ने याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में इस बात का आरोप लगाया गया था कि गांव के कुछ लोगों द्वारा तालाब को पाटकर अवैध निर्माण कर लिया गया। इस कारण गांव के 17 लोगों के घरों का
.
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने आजमगढ़ के डीएम से जवाब मांगा। इसी क्रम में आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार नए जिले के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बुलडोजर चला कर इस अतिक्रमण को हटाया गया।
इसके साथ ही सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 145 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें एक सप्ताह के भीतर अवैध कब्जे को खाली करना होगा अन्यथा की स्थिति में ऐसे लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें भू माफिया घोषित किया जाएगा। जिन स्थानों पर कब्जे किए गए हैं। उनमें खलियान पौधा रोपण बंजारा तालाब देवस्थान जंगल रास्ते हैं। जिन पर कब्जे किए गए हैं।
17 लोगों ने दायर की थी याचिका
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र में शैलेन्द्र प्रजापति पुत्र बालकिशुन पजापति निवासी बेन्दुई सहित गांव के 17 लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कि थी जिसमें गांव के कुछ लोगों द्वारा पोखरी पाट कर अबैध निर्माण कर लेने की बात कही गई थी।
शैलेन्द्र प्रजापति व अन्य लोगों के नेतृत्व में तहसील व जिला से कोई हल न निकलने पर शैलेन्द्र प्रजापति सहित 17 पीड़ित हाईकोर्ट पहुंच गए कई साल मामले की सुनवाई चली। कोर्ट से 2022 में बूढ़नपुर तहसील को अबैध कब्जा तत्काल नोटिस जारी कर हटाने का निर्देश दिया। लेकिन तहसील प्रशासन अवैध निर्माण को बचाने में लगा रहा।
काफी समय बीतने पर शिकायत कर्ता शैलेन्द्र प्रजापति ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर कि मामले में एक सप्ताह पहले हाईकोर्ट के न्यायमुर्ति जेजे मुनीर की कोर्ट ने बूढ़नपुर तहसीलदार को व्यक्तिगत हलफनामें के साथ कोर्ट में तलब किया और जमकर फटकार लगाई मामले में तुरंत कब्जा हटाने का निर्देश दिया। रविवार को बूढ़नपुर तहसीलदार शिवप्रकाश सरोज, राजस्व निरीक्षक राजाराम, लेखपाल नीरज तिवारी, अरविंद तिवारी, अरविंद सोनकर, राकेश यादव,कुनंर राम, मधूराज, थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह सहित कई थाने की पुलिस बुलडोजर के साथ गांव में पहुंची।
जिससे गांव मे हड़कंप मच गया। लगभग तीन घंटे से ज्यादा बुलडोजर की कार्रवाई चली। अबैध निर्माण करने वाले श्रीनाथ सिंह, रामअचल प्रजापति, गयादीन प्रजापति, श्रीराम प्रजापति, हरिश्चंद्र व अन्य लोग थे जिनके द्वारा साढ़े सात बिस्वा की पोखरी को पाट कर शौचालय, पशुशाला,स्टोर रूम आदि बना लिया गया था जिसे लोगों के घरों का पानी व वरसात के दिनों में सभी लोगों के घरों में पानी जमा हो जाता था।
इस संबंध में तहसीलदार बूढ़नपुर शिवप्रकाश सरोज ने बताया कि छह लोगों द्वारा पोखरी को पाट कर अबैध निर्माण करा लिया गया था जिससे लोगों के घरों का पानी निकसी नहीं हो पा रही थी। मा. हाईकोर्ट के निर्देश पर कब्जा हटाकर गांव के प्रधान जयमंगल यादव को पोखरी खुदवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।