शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान: FOMC मीटिंग, कॉर्पोरेट अर्निंग्स से FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल h3>
- Hindi News
- Business
- Dalal Street Week Ahead: Q4 Earnings, FOMC Meet Among Key Factors To Watch
मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिल सकती है। FOMC मीटिंग से लेकर कॉर्पोरेट अर्निंग्स, FII-DII फ्लो पर बाजार की नजर रहेगी।
ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…
कॉर्पोरेट अर्निंग्स
इस सप्ताह 285 से ज्यादा कंपनियां अपने मार्च 2025 तिमाही यानी चौथी तिमाही (Q4FY25-जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी करेंगी। कोल इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर इंडिया, वन 97 कम्युनिकेशंस पेटीएम और स्विगी जैसी बड़ी कंपनियों के भी रिजल्ट्स आएंगे।
FOMC मीटिंग
ग्लोबल लेवल पर ग्लोबल ट्रेड डील की अपडेट्स के अलावा 7 मई को आने वाले फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट्स के फैसले पर बाजार का फोकस होगा। इकोनॉमिस्ट का मानना है कि कस से कम अगली दो मीटिंग्स में भी दरों में कोई कटौती नहीं होगी।
इसके अलावा फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की इन्फ्लेशन और ग्रोथ फोरकास्ट को लेकर स्पीच पर भी निवेशकों की नजर होगी। अमेरिका की इकोनॉमी में 2025 की पहली तिमाही में 0.3% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 2024 की आखिरी तिमाही में 2.4% की ग्रोथ हुई थी।
फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल।
बैंक ऑफ इंग्लैंड
बैंक ऑफ इंग्लैंड भी अगले सप्ताह 8 मई को अपनी पॉलिसी मीटिंग आयोजित करेगा। इकोनॉमिस्ट के अनुसार, केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करके इसे 4.25% करने की उम्मीद है। मार्च में ब्रिटेन की इन्फ्लेशन बैंक के 2% के टारगेट से ऊपर 2.6% पर रही थी।
ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
इसके अलावा बाजार की नजर कई देशों के सर्विसेज PMI डेटा समेत कई प्रमुख इकोनॉमिक डेटा पर रहेगी। अमेरिका के विकली जॉब्स डेटा, यूरोप के मंथली PPI और रिटले सेल्स, बैंक ऑफ जापान के मॉनेटरी पॉलिसी के मिनट और चीन की इन्फ्लेशन और PPI डेटा पर भी बाजार का फोकस होगा।
डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा
घरेलू स्तर पर मार्च के लिए फिस्कल डेफिसिट 5 मई को जारी किया जाएगा। उसके बाद 6 मई को अप्रैल के लिए HSBC सर्विसेज PMI डेटा जारी किया जाएगा। अनुमानों के अनुसार, अप्रैल में सर्विसेज PMI बढ़कर 59.1 हो गई, जबकि पिछले महीने यह 58.5 थी।
इसके अलावा 25 अप्रैल को समाप्त पखवाड़े (बीते 15 दिनों) के लिए बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ का डेटा 9 मई को आएगा। वहीं 2 मई को समाप्त सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का डेटा भी 9 मई को ही जारी किया जाएगा।
FII-DII फ्लो
बाजार की नजर फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी (FIIs) की एक्टिविटीज पर भी रहेगी। FIIs ने पिछले तीन हफ्ते में कैश सेगमेंट में 42,882 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इस वजह से FIIs अप्रैल में 2,735 करोड़ रुपए की खरीदारी के साथ नेट बायर्स बन गए हैं। FIIs ने पिछले सप्ताह 7,680 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जिसमें 2 मई को 2,770 करोड़ रुपए की खरीदारी शामिल है।
इस बीच डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने बीच-बीच में मुनाफावसूली के बावजूद अप्रैल में 28,228 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं और 2 मई को 3,290 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)
आने वाले सप्ताह में भी प्राइमरी मार्केट एक्टिव रहेगा, जिसमें SME सेगमेंट के दो IPO मनोज ज्वैलर्स और श्रीजी DLM – 5 मई को ओपन होंगे। वहीं केनरिक इंडस्ट्रीज और वैगन्स लर्निंग के IPO 6 मई को क्लोज होंगे।
आईवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज, अरुणया ऑर्गेनिक्स, केनरिक इंडस्ट्रीज और वैगन्स लर्निंग के शेयर अगले सप्ताह शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। इस बीच मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO लॉन्च नहीं होगा। वहीं एथर एनर्जी 6 मई को BSE और NSE पर लिस्ट होगी।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,190 अंक चढ़ा था
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,190 अंक यानी 1.50% चढ़ा। निफ्टी में भी बीते सप्ताह 229 (0.95%) की तेजी रही थी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 12 अंक की तेजी रही, ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ था।
खबरें और भी हैं…
BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News
- Hindi News
- Business
- Dalal Street Week Ahead: Q4 Earnings, FOMC Meet Among Key Factors To Watch
मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिल सकती है। FOMC मीटिंग से लेकर कॉर्पोरेट अर्निंग्स, FII-DII फ्लो पर बाजार की नजर रहेगी।
ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…
कॉर्पोरेट अर्निंग्स
इस सप्ताह 285 से ज्यादा कंपनियां अपने मार्च 2025 तिमाही यानी चौथी तिमाही (Q4FY25-जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी करेंगी। कोल इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर इंडिया, वन 97 कम्युनिकेशंस पेटीएम और स्विगी जैसी बड़ी कंपनियों के भी रिजल्ट्स आएंगे।
FOMC मीटिंग
ग्लोबल लेवल पर ग्लोबल ट्रेड डील की अपडेट्स के अलावा 7 मई को आने वाले फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट्स के फैसले पर बाजार का फोकस होगा। इकोनॉमिस्ट का मानना है कि कस से कम अगली दो मीटिंग्स में भी दरों में कोई कटौती नहीं होगी।
इसके अलावा फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की इन्फ्लेशन और ग्रोथ फोरकास्ट को लेकर स्पीच पर भी निवेशकों की नजर होगी। अमेरिका की इकोनॉमी में 2025 की पहली तिमाही में 0.3% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 2024 की आखिरी तिमाही में 2.4% की ग्रोथ हुई थी।
फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल।
बैंक ऑफ इंग्लैंड
बैंक ऑफ इंग्लैंड भी अगले सप्ताह 8 मई को अपनी पॉलिसी मीटिंग आयोजित करेगा। इकोनॉमिस्ट के अनुसार, केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करके इसे 4.25% करने की उम्मीद है। मार्च में ब्रिटेन की इन्फ्लेशन बैंक के 2% के टारगेट से ऊपर 2.6% पर रही थी।
ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
इसके अलावा बाजार की नजर कई देशों के सर्विसेज PMI डेटा समेत कई प्रमुख इकोनॉमिक डेटा पर रहेगी। अमेरिका के विकली जॉब्स डेटा, यूरोप के मंथली PPI और रिटले सेल्स, बैंक ऑफ जापान के मॉनेटरी पॉलिसी के मिनट और चीन की इन्फ्लेशन और PPI डेटा पर भी बाजार का फोकस होगा।
डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा
घरेलू स्तर पर मार्च के लिए फिस्कल डेफिसिट 5 मई को जारी किया जाएगा। उसके बाद 6 मई को अप्रैल के लिए HSBC सर्विसेज PMI डेटा जारी किया जाएगा। अनुमानों के अनुसार, अप्रैल में सर्विसेज PMI बढ़कर 59.1 हो गई, जबकि पिछले महीने यह 58.5 थी।
इसके अलावा 25 अप्रैल को समाप्त पखवाड़े (बीते 15 दिनों) के लिए बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ का डेटा 9 मई को आएगा। वहीं 2 मई को समाप्त सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का डेटा भी 9 मई को ही जारी किया जाएगा।
FII-DII फ्लो
बाजार की नजर फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी (FIIs) की एक्टिविटीज पर भी रहेगी। FIIs ने पिछले तीन हफ्ते में कैश सेगमेंट में 42,882 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इस वजह से FIIs अप्रैल में 2,735 करोड़ रुपए की खरीदारी के साथ नेट बायर्स बन गए हैं। FIIs ने पिछले सप्ताह 7,680 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जिसमें 2 मई को 2,770 करोड़ रुपए की खरीदारी शामिल है।
इस बीच डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने बीच-बीच में मुनाफावसूली के बावजूद अप्रैल में 28,228 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं और 2 मई को 3,290 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)
आने वाले सप्ताह में भी प्राइमरी मार्केट एक्टिव रहेगा, जिसमें SME सेगमेंट के दो IPO मनोज ज्वैलर्स और श्रीजी DLM – 5 मई को ओपन होंगे। वहीं केनरिक इंडस्ट्रीज और वैगन्स लर्निंग के IPO 6 मई को क्लोज होंगे।
आईवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज, अरुणया ऑर्गेनिक्स, केनरिक इंडस्ट्रीज और वैगन्स लर्निंग के शेयर अगले सप्ताह शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। इस बीच मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO लॉन्च नहीं होगा। वहीं एथर एनर्जी 6 मई को BSE और NSE पर लिस्ट होगी।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,190 अंक चढ़ा था
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,190 अंक यानी 1.50% चढ़ा। निफ्टी में भी बीते सप्ताह 229 (0.95%) की तेजी रही थी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 12 अंक की तेजी रही, ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ था।
News