जुए के फड़ से 16 लाख का सामान जब्त: गुना में कार और 7 बाइक पकड़ीं; पुलिस ने चरवाह बनकर की रेकी – Guna News h3>
गुना में 12 जुआरियों को पकड़कर उनसे 72 हजार से ज्यादा नगदी और 15 लाख से ज्यादा का सामान जब्त किया है। पार्वती नदी के किनारे जंगल में कई जिलों के लोग जुआ खेल रहे थे। इन्हें पकड़ने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों ने चरवाहा बनकर रेकी की।
.
मधुसुदनगढ़ पुलिस एसआई संदीप यादव ने बताया कि ग्राम नयापुरा-कजलिया की डांग (जंगल) में काफी समय से अगल-अलग स्थानों से व्यक्तियों को बुलाकर जुआ खेला जा रहा था। पार्वती नदी के पास जंगल में ताश के पत्तों से अंदर बाहर का खेल दिखाकर रुपए हार-जीत का दाव लगाकर जुआ चल रहा था।
पुलिस काफी समय से इसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन अंदर-बाहर खड़े लोगों से जुआरियों को पुलिस के आने का पता चल जाता था। इस कारण वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग खड़े होते थे। आरोपियों ने जुआ खेलने के लिए जो जगह चुनी थी, वह काफी घना जंगल, पार्वती नदी की खाई, ऊबड़ खाबड जगह और आसपास खेतों की गीली मिट्टी में थी। इसका फायदा आरोपी उठते थे।
पुलिस ने कई जुआरियों को पकड़ा है।
चरवाह बनकर पकड़े आरोपी मधुसुदनगढ़ पुलिस ने जुए का फंड चलाने वालों को पकड़ने की योजना बनाई। आरोपियों को पुलिस के आने का पता न चले, इसलिए कुछ पुलिसकर्मियों को चरवाहा बनकर पार्वती नदी के आसपास लगाया गया। इन्हीं की मदद से पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पार्वती नदी के पास पार की जड में ग्राम नयापुरा कजलिया में दबिश दी।
करीब 20-25 व्यक्ति मोबाइल की लाइटों की रोशनी में जुआ खेलते हुए दिखे। पुलिस ने कुछ को घेरकर पकड़ लिया। वहीं कुछ भागने में सफल हो गए।
पूछताछ में बताया कि कदम मीणा और उसके साथी फड़ चला रहे थे। पुलिस पकड़ में आए कदम मीणा ने बताया कि वह घनश्याम लोधी निवासी सुठालिया, संतोष सोंधिया, मोहन सोंधिया, बलवान, गोविंद राजपूत निवासी गंजबासौदा के साथ मिलकर यह फाड़ चला रहा था।
पुलिस ने उनके कब्जे से 72,600 रुपए बरामद किए। इसके अलावा 1.88 लाख रुपए के मोबाइल, 13.80 लाख की कार और 7 बाइक जब्त की गई हैं। कुछ 16.41 रुपए का सामान उनसे जब्त किया गया। पुलिस ने सभी पर हुआ एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जुआरियों से जप्त बाइक।
पकड़े गए आरोपी मुकेश पुत्र धन्नालाल शाह (45) निवासी कालाबाजार सिरोंज, राजा (38) ऊर्फ त्रिभुवन सोनी पुत्र रमेश सोनी निवासी कुरवाई जिला विदिशा, रईश (44) पुत्र रशीद खान निवासी अयोध्या बस्ती सिरोंज, गुलाब खान (65) पुत्र बली खान उम्र निवासी ग्राम भोरांसा, कुरवाई, पप्पू (40) पुत्र मूलचंद कोरी निवासी ग्राम वीरपुरा, राजकुमार (45) पुत्र राघेश्याम शर्मा साल निवासी डेंगरा हाल हासीपूर सिरोज, कदम (35) पुत्र रामबक्श मीना साल निवासी गोडिया, कल्याणसिंह (36) पुत्र कुमेरसिंह सौंधिया साल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना सुठालिया जिला राजगढ़, लखन (48) पुत्र मुंशीलाल शर्मा साल निवासी ग्राम गरेठा थाना दीपनाखेडा, रामस्वरूप (62) पुत्र बाबूलाल शर्मा साल निवासी पठार मोहल्ला गंजबासौदा, महेन्द्र (33) पुत्र बादलसिंह यादव साल निवासी विदिशा और दशरथ सिंह (42) भारतसिंह दांगी साल निवासी ग्राम पीकलोन थाना कुरवाई जिला विदिशा शामिल हैं।