अवॉर्ड सेरेमनी में 450 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान: मदर्स एजुकेशन हब की पहल पर स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट, आईएएस नीरज के पवन रहे मौजूद – Jaipur News

2
अवॉर्ड सेरेमनी में 450 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान:  मदर्स एजुकेशन हब की पहल पर स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट, आईएएस नीरज के पवन रहे मौजूद – Jaipur News

अवॉर्ड सेरेमनी में 450 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान: मदर्स एजुकेशन हब की पहल पर स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट, आईएएस नीरज के पवन रहे मौजूद – Jaipur News

मदर्स एजुकेशन हब की ओर से मोटिवेशनल सेमिनार और 2023–24 में चयनित विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

मदर्स एजुकेशन हब की ओर से मोटिवेशनल सेमिनार और 2023–24 में चयनित विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन टैगोर स्कूल, मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें 450 से अधिक विद्यार्थियों को उनकी उपल

.

कार्यक्रम की शुरुआत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ऋषि राज की ओर से विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करने से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में नीरज के पवन (IAS) – सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए एसएससी से लेकर आईएएस तक के अपने सफर की प्रेरणादायक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि सपनों को सच करने के लिए मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है। सही दिशा और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।

उन्होंने कहा कि सपनों को सच करने के लिए मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है। सही दिशा और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों में एसपी लोकेश सोनवाल, मनोचिकित्सक डॉ. नितिन सारस्वत और पुष्पेन्द्र देशवाल भी शामिल रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास बनाए रखने पर प्रेरक संवाद दिए।

ऑल इंडिया रैंक 16 प्राप्त कर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बने चयनित विद्यार्थी समेत कई सफल स्टूडेंट्स ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और आने वाले विद्यार्थियों को दिशा दी।

ऑल इंडिया रैंक 16 प्राप्त कर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बने चयनित विद्यार्थी समेत कई सफल स्टूडेंट्स ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और आने वाले विद्यार्थियों को दिशा दी।

मदर्स एजुकेशन हब के प्रसिद्ध मैथ्स गुरु पवन राव ने कहा कि सवालों से मत डरिए, संघर्ष से मत घबराइए। हर बार गिरना, आगे बढ़ने का हिस्सा है। और याद रखिए एक दिन वही लोग आपसे प्रेरणा लेंगे, जो आज आप पर शक कर रहे हैं।

अंत में संस्था के निदेशक सुरेश राव और पवन राव ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया। वहीं, निदेशक राजेश नेहरा ने मदर्स एजुकेशन हब की 15वीं वर्षगांठ पर सभी स्टाफ और फैकल्टी को शुभकामनाएं दीं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News