हिडन कैमरे से पकड़ी गई नौकरानी: व्यापारी की पत्नी के पर्स से चुराए नकदी, लाखों के जेवरात गायब – Indore News

6
हिडन कैमरे से पकड़ी गई नौकरानी:  व्यापारी की पत्नी के पर्स से चुराए नकदी, लाखों के जेवरात गायब – Indore News

हिडन कैमरे से पकड़ी गई नौकरानी: व्यापारी की पत्नी के पर्स से चुराए नकदी, लाखों के जेवरात गायब – Indore News

इंदौर के हीरानगर इलाके में रहने वाले कपड़ा व्यापारी दिव्यरत्न तिवारी के घर से बीते कुछ दिनों से गहने और नकदी गायब हो रहे थे। शुरुआत में परिजन इस बात को समझ नहीं पाए, बाद में व्यापारी ने घर में हिडन कैमरे लगवाए। रिकॉर्डिंग में घर में काम करने वाली नौक

.

घटना सामने आने के बाद व्यापारी ने तुरंत हीरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेघा निवासी गौरी नगर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पहले भी गायब हुए थे लाखों के गहने

दिव्यरत्न तिवारी का कहना है कि उनके घर में पत्नी अंजलि, माता-पिता और बहन रहते हैं। बीते कुछ दिनों में एक-एक करके कीमती गहने गायब होते गए। जिनमें एक सोने का कड़ा, दो चुड़ी, एक नेकलेस, तीन ब्रेसलेट, एक मंगलसूत्र और नकदी शामिल हैं। उन्हें शक है कि यह सब चोरी भी मेघा ने ही की है।

कैमरे में कैद हुई वारदात

व्यापारी को जब चोरी का संदेह हुआ तो एक सप्ताह पहले घर के अंदर हिडन कैमरे लगवा दिए। कुछ ही दिन में कैमरे में नौकरानी मेघा की करतूत सामने आ गई, जिसमें वह उनकी पत्नी के पर्स से 500 रुपए निकालते हुए साफ दिख रही थी।

फिलहाल हीरानगर पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि कैमरे की फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। संभावना है कि पूछताछ में चोरी गए गहनों के बारे में और जानकारी मिल सकती है।

ठक ठक गैंग ने की वारदात,व्यापारी का मोबाइल उड़ाया

शहर में ठक-ठक गैंग ने पलासिया इलाके में एक कपड़ा व्यापारी को निशाना बनाया। बदमाशों ने कार के शीशे पर ठक-ठक कर ध्यान भटकाया और सीट पर रखा व्यापारी का iPhone 16 Pro पार कर दिया। घटना की शिकायत पर पलासिया पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता अमित पोरवाल, निवासी गुलमर्ग प्राइड, कार से अपने ऑफिस जंजीरवाला चौराहा जा रहे थे। जैसे ही वे इंडस्ट्री हाउस तिराहा पर पहुंचे, तभी ड्राइवर साइड का शीशा किसी ने ठकठकाया और इसी दौरान क्लीनर साइड से एक दूसरा व्यक्ति शीशे पर हाथ मारने लगा।

व्यापारी का ध्यान भटकते ही ड्राइवर साइड पर खड़ा व्यक्ति बोला- “गाड़ी आगे बढ़ाओ।” जैसे ही अमित ने कार आगे बढ़ाई, कुछ ही सेकेंड बाद उन्होंने देखा कि उनकी सीट पर रखा iPhone 16 Pro गायब था।

घटना को समझते ही वे तुरंत थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों को तलाश रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News