PBKS vs LSG फैंटेसी-11: पूरन ने 200+ स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए, श्रेयस और चहल दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान? h3>
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Puran Scored 404 Runs At 200+ Strike Rate, Shreyas And Chahal Can Get More Points; Know Who To Choose As Captain? NEWS 4 SOCIALFantasy 11
धर्मशाला7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में पंजाब ने लखनऊ को उसी के घर में 8 विकेट से हराया था।
स्टोरी में आज के दूसरे मैच की फैंटेसी-11…
विकेटकीपर में पूरन-पंत और प्रभसिमरन को चुना सकते हैं
विकेटकीपर बैटर के रूप में निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और प्रभसिमरन सिंह तीनों को चुन सकते हैं। पंजाब के प्रभसिमरन ने 10 मैच में 346 रन बनाए हैं। वहीं लखनऊ के निकोलस पूरन ने 200+ के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं।
किन बैटर्स को चुनें?
- मिचेल मार्श: LSG के ओपनर मिचेल मार्श ने 9 मैच में 378 बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.82 का रहा।
- श्रेयस अय्यर: PBKS के कप्तान श्रेयस ने इस सीजन 10 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 180 के स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं।
- प्रियांश आर्या: पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्या ने इस सीजन एक शतक के साथ 346 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 196 का है।
किन ऑलराउंडर्स को चुनें?
- एडेन मार्करम: LSG से एडेन मार्क्ररम ने 10 मैच 335 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी लिए। उनका इकोनॉमी रेट 8.80 का है।
- मार्को यानसन: PBKS से मार्को यानसन इस सीजन 10 मैचों में 10 ले चुके हैं। उन्होंने इस सीजन 75 रन भी बनाए हैं।
- अजमतुल्लाह ओमरजई: पंजाब के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई इस सीजन ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। उनका इकोनॉमी रेट 11.33 का है।
किन बॉलर्स को चुनें?
- अर्शदीप सिंह: PBKS के लेफ्ट आर्म बॉलर अर्शदीप सिंह इस सीजन 10 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। उनका बेस्ट 43 रन देकर 3 विकेट है।
- युजवेंद्र चहल: पंजाब के लेग स्पिनर चहल ने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वे इस सीजन एक हैट्रिक भी अपने नाम कर चुके हैं।
कप्तान किसे बनाएं?
LSG के निकोलस पूरन को कप्तान और पंजाब के श्रेयस अय्यर को उप कप्तान चुन सकते हैं। प्लेइंग-11 में इनके अलावा शशांक सिंह और दिग्वेश राठी को रिस्की ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।
खबरें और भी हैं…
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Puran Scored 404 Runs At 200+ Strike Rate, Shreyas And Chahal Can Get More Points; Know Who To Choose As Captain? NEWS 4 SOCIALFantasy 11
धर्मशाला7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में पंजाब ने लखनऊ को उसी के घर में 8 विकेट से हराया था।
स्टोरी में आज के दूसरे मैच की फैंटेसी-11…
विकेटकीपर में पूरन-पंत और प्रभसिमरन को चुना सकते हैं
विकेटकीपर बैटर के रूप में निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और प्रभसिमरन सिंह तीनों को चुन सकते हैं। पंजाब के प्रभसिमरन ने 10 मैच में 346 रन बनाए हैं। वहीं लखनऊ के निकोलस पूरन ने 200+ के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं।
किन बैटर्स को चुनें?
- मिचेल मार्श: LSG के ओपनर मिचेल मार्श ने 9 मैच में 378 बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.82 का रहा।
- श्रेयस अय्यर: PBKS के कप्तान श्रेयस ने इस सीजन 10 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 180 के स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं।
- प्रियांश आर्या: पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्या ने इस सीजन एक शतक के साथ 346 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 196 का है।
किन ऑलराउंडर्स को चुनें?
- एडेन मार्करम: LSG से एडेन मार्क्ररम ने 10 मैच 335 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी लिए। उनका इकोनॉमी रेट 8.80 का है।
- मार्को यानसन: PBKS से मार्को यानसन इस सीजन 10 मैचों में 10 ले चुके हैं। उन्होंने इस सीजन 75 रन भी बनाए हैं।
- अजमतुल्लाह ओमरजई: पंजाब के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई इस सीजन ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। उनका इकोनॉमी रेट 11.33 का है।
किन बॉलर्स को चुनें?
- अर्शदीप सिंह: PBKS के लेफ्ट आर्म बॉलर अर्शदीप सिंह इस सीजन 10 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। उनका बेस्ट 43 रन देकर 3 विकेट है।
- युजवेंद्र चहल: पंजाब के लेग स्पिनर चहल ने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वे इस सीजन एक हैट्रिक भी अपने नाम कर चुके हैं।
कप्तान किसे बनाएं?
LSG के निकोलस पूरन को कप्तान और पंजाब के श्रेयस अय्यर को उप कप्तान चुन सकते हैं। प्लेइंग-11 में इनके अलावा शशांक सिंह और दिग्वेश राठी को रिस्की ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।