NEET-2025 परीक्षा आज, नर्मदापुरम में 3 केंद्र बनाएं: बिछिया, अंगूठी, कलावा पहनकर जाने पर रोक, डायबिटीज वालों को फल-दवा ले जाने की छूट – narmadapuram (hoshangabad) News h3>
नर्मदा कॉलेज गेट पर जहां जांच होगी। वाहन धूप से बचने के लिए टेंट लगाया है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2025) 4 मई रविवार को होगी। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर तीन परीक्षा केंद्र बनाएं है। जिसमें 1152 परीक्षार्थी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा देंगे। एनटीए ने पिछल
.
परीक्षा में धांधली रोकने के लिए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसके अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी से गुजरना पड़ेगा।
केंद्रों पर जूते-मोज़े, एरिंग्स, नाक की बाली, बिछिया, हेयरपिन मेटल डिटेक्टर सामग्री बाहर ही छोड़ना होगी। हाथ, गले में बंधा कलावा भी काटना होगा। परीक्षा केंद्र पर प्रतिभागी को अपने साथ केवल प्रवेशपत्र-पहचान कार्ड और पारदर्शी पानी की बॉटल व हवाई चप्पल पहनकर आने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त यदि कोई परीक्षार्थी मधुमेह (डायबिटीज) की बीमारी से ग्रसित है तो उसे बीमारी से संबंधित दवाइयां तथा फल ले जाने की अनुमति रहेगी। केंद्र पर प्रतिभागी को उत्तर लिखने की सामग्री दी जाएगी।
इससे पहले प्रत्येक प्रतिभागी की जांच पुलिस करेगी। जिसके बाद चार स्तर पर नीट की टीम जांच करेंगी। एक-एक विद्यार्थी को जांच कर बॉयोमेट्रिक से पहचान के बाद प्रवेश कक्ष में दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में ढाई घंटे का वक्त लगेगा। शहर में नीट यूजी-2025 की परीक्षा के केंद्र पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और शासकीय नर्मदा कॉलेज को बनाया गया है। दोपहर 2 से 5 बजे तक होने वाली परीक्षा में 11बजे से दोपहर 1.30 बजे विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जांच में समय लगेगा। इसलिए गर्मी को देखते हुए केंद्र पर टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की गई है। जहां परीक्षार्थी जांच के दौरान खड़े रह सकते है।
जांच के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन होने पर दोपहर 1.30 बजे कमरे में प्रवेश मिलेगा। विद्यार्थी किसी भी प्रकार के ऑरनामेंट यानी घड़ी, कड़ा, कलचर्स, बैंड पहनकर नहीं आ सकते हैं। प्रवेश पत्र पर एक पासपोर्ट साइज के साथ ही पोस्टकार्ड साइज का फोटो लगाना अनिवार्य है।
परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया
परीक्षा के सफल सुचारु संचालन के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका टेलीफोन नं. 07574-251292 है। उक्त कंट्रोल रूम पर परीक्षा आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम प्रियंका भलावी को कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।