गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले ट्रेनों में वेटिंग बढ़ी, लंबे रूट की सभी ट्रेनें फुल – Amritsar News

3
गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले ट्रेनों में वेटिंग बढ़ी, लंबे रूट की सभी ट्रेनें फुल – Amritsar News

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले ट्रेनों में वेटिंग बढ़ी, लंबे रूट की सभी ट्रेनें फुल – Amritsar News

.

गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत से पहले ट्रेनों में आरक्षण टिकटों की वेटिंग बढ़ गई है। हावड़ा, नांदेड़, कोलकाता, हरिद्वार समेत कई रूटों पर वेटिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है। रेलवे ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए दूर-दराज रेलवे स्टेशनों के लिए कुछेक ट्रेने स्पैशल तौर पर चलाई है। यह स्पैशल ट्रेनें 10 से 20 फेरे लगाएगी। ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग के चलते कुछ ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रही है।

इसके अलावा तत्काल टिकट भी सिर्फ 2-3 मिनटों में ही फुल हो रही है। फिलहाल ट्रेनों की लंबी वेटिंग होने के कारण यात्री भी काफी परेशान हैं। बता दें कि गर्मी की छुटि्टयों के चलते लोगों का आवागमन को लेकर ज्यादा रुझान रहता है। वहीं सड़क मार्ग की बजाय रेल मार्ग उनकी पहली पसंद होती है। दिल्ली, मुंबई, पटना आदि अन्य मुख्य रेल मार्ग पर कंफर्म टिकट को लेकर काफी मारामारी भी रहती है। लंबे रूट की ट्रेनों में जुलाई के शुरूआत में टिकटें मिलने की संभावना है।

यह ट्रेनें पूरी तरह से हुई फुल गर्मियों के छुटि्टयों के कारण लोग ज्यादातर घूमने का प्लान बनाते हैं, इसलिए रेलवे को ज्यादा तरजीह देते हैं। इसी के चलते ज्यादातर ट्रेनें जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फुल हो चुकी है। अमृतसर-हावड़ा मेल (13006), अकाल तख्त एक्सप्रेस (12318), जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (18104), सरयू यमुना एक्सप्रेस (14650), सचखंड एक्सप्रेस (12715), अमृतसर- हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस (12054), देहरादून एक्सप्रेस (14631), छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238) पूरी तरह से फुल हो चुकी है। इसके अलावा अमृतसर-कोआ एक्सप्रेस (12358) में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा है।

रेलवे ने दरभंगा के लिए चलाई स्पैशल ट्रेन, दस फेरे लगाएगी रेलवे की तरफ से समर स्पेशल अमृतसर-दरभंगा (04608) ट्रेन चलाने का फैसला किया है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह स्पैशल ट्रेन चलाई है। अमृतसर से दरभंगा के लिए 9 मई 2025 से 11 जुलाई 2025 (10 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह समर स्पेशल रेलगाड़ी 04608 अमृतसर से रात्रि 20:10 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 2:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वापसी दिशा में समर स्पेशल रेलगाड़ी 04607 दरभंगा से अमृतसर के लिए 11 मई 2025 से 13 जुलाई 2025 (10 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह समर स्पेशल रेलगाड़ी 04607 दरभंगा से सुबह 4:00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मार्ग में ये समर स्पेशल रेलगाड़ियां ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, सरहिन्द, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफरपुर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News