गोरखपुर में होमगार्ड ने बेटे-बहू को मारी गोली: दोनों की हालत नाजुक, शराबी पिता को नशा छोड़ने को समझा रहा था परिवार; लाइसेंसी बंदूक से मार दी गोली – Gorakhpur News

2
गोरखपुर में होमगार्ड ने बेटे-बहू को मारी गोली:  दोनों की हालत नाजुक, शराबी पिता को नशा छोड़ने को समझा रहा था परिवार; लाइसेंसी बंदूक से मार दी गोली – Gorakhpur News

गोरखपुर में होमगार्ड ने बेटे-बहू को मारी गोली: दोनों की हालत नाजुक, शराबी पिता को नशा छोड़ने को समझा रहा था परिवार; लाइसेंसी बंदूक से मार दी गोली – Gorakhpur News

गोरखपुर में शनिवार रात घरेलू विवाद के दौरान नशे में धुत एक पिता ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से बेटे और बहू को गोली मार दी। वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बड़हलगंज कोतवाली इलाके के चौतीसा गांव की है। परिजन दोनों को इलाज के लिए सीएचस

.

घर पहुंचते ही विवाद, फिर निकाली बंदूक

घटना शनिवार देर रात करीब 9 बजे की है। चौतीसा गांव निवासी हरि यादव, जो कि होमगार्ड से रिटायर हो चुका है, शराब के नशे में घर पहुंचा था। परिजनों ने जब उसे रोज-रोज की शराब और झगड़े से परहेज करने को कहा तो वह गुस्से में आ गया। बात इतनी बढ़ गई कि हरि यादव ने घर में रखी अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक निकाल ली और बेटे अनूप यादव (38) तथा बहू सुप्रिया यादव (30) पर फायर कर दिया।

गोली अनूप के सीने में सीधी लगी, जबकि सुप्रिया को गोली हाथ और पेट में लगी। दोनों जमीन पर गिर पड़े। परिवार के अन्य सदस्य शोर मचाते हुए दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बहू को भी नहीं बख्शा

गोली से घायल सुप्रिया के पति जीतनरायन यादव घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद पिता ने बहू को भी निशाना बनाया। डॉक्टरों के अनुसार सुप्रिया की हालत स्थिर है, लेकिन अनूप की हालत नाजुक बनी हुई है।

शराब की लत, पहले भी करता था विवाद

स्थानीय लोगों ने बताया कि हरि यादव को लंबे समय से शराब पीने की आदत है। वह आए दिन नशे की हालत में घर लौटकर झगड़ा करता था। कई बार परिवार के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। शनिवार को बात हाथापाई तक पहुंच गई और नतीजा गोली चलने तक आ गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक जब्त

घटना की सूचना मिलते ही बड़हलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरि यादव को बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और बंदूक को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News