साइबर ठगी का पैसा ग्वालियर के बैंक में ट्रांसफर: मैनेजर की सूचना से आरोपी गिरफ्तार; पंजाब की महिला से हुई थी ठगी – Gwalior News h3>
पंजाब में एक महिला के साथ हुई साइबर ठगी के तीन लाख रुपए ग्वालियर स्थित सिटी यूनियन बैंक की नया बाजार शाखा में ट्रांसफर हुए थे। जब खाता धारक यह रकम निकालने बैंक पहुंचा, तो बैंक प्रबंधन ने सतर्कता दिखाते हुए साइबर विंग को सूचना दी।
.
इस सूचना पर ग्वालियर साइबर विंग की पुलिस तुरंत बैंक पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पंजाब की ठगी का पता लगा है। बैंक की सजगता के चलते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर ठगी गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है।
शहर की साइबर क्राइम विंग को जिम्मेदारी दी गई थी कि वह बैंकों में यह पड़ताल करे कि इस तरह खाते कहां संचालित हैं। जिनमें ठगी का रुपया आता है। साइबर क्राइम विंग ने ग्वालियर में स्थित सभी बैंकों से कहा था कि किसी भी संदेही खाते की सूचना तत्काल साइबर क्राइम विंग को उपलब्ध कराए।
इसी कड़ी में साइबर क्राइम विंग को सिटी यूनियन बैंक ग्वालियर में पदस्थ मैनेजर के जरिए सूचना मिली कि ब्रांच में एक खाता धारक आया हुआ है। जिसके खाते के लेनदेन संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। इस सूचना पर तस्दीक के लिए साइबर क्राइम विंग की एक टीम सिटी यूनियन बैंक नया बाजार पहुंची, जहां खाता धारक खाते के स्टेटमेंट को देखा तो संदेहास्पद प्रतीत हुआ। पुलिस टीम द्वारा खाते की डिटेल्स चेक की तो पता चला कि इस बैंक खाते में साइबर ठगी के तीन लाख रुपए पंजाब से क्रेडिट हुए हैं।
पंजाब के मलेर कोटला में महिला से हुई थी 16.50 लाख की ठगी
जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि मलेर कोटला पंजाब में एक महिला के साथ 16.50 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। जिसमें से 3 लाख रुपए ग्वालियर स्थित एक खाते में ट्रांसफर हुए हैं। इसके संबंध में शिकायत फरियादिया द्वारा साइबर क्राइम थाना मलेर कोटला पंजाब में की गई थी।
खाता धारक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह कमीशन लेकर खाते बेचने और रुपए निकालने का काम करता है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर क्राइम थाना मलेर कोटला पंजाब पुलिस को अवगत कराया गया। शनिवार को साइबर क्राइम मलेर कोटला की एक टीम ग्वालियर पहुंची। जहां से खाता धारक आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लिया और आरोपी को न्यायालय से ट्रांजिट वारंट प्राप्त किया गया। साइबर क्राइम मलेर कोटला पंजाब पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।