Bihar News : झगड़ा छुड़ाने की मिली सजा, पूर्व प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, पति भी घायल

2
Bihar News : झगड़ा छुड़ाने की मिली सजा, पूर्व प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, पति भी घायल

Bihar News : झगड़ा छुड़ाने की मिली सजा, पूर्व प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, पति भी घायल

सीतामढ़ी में बैरगनिया प्रखंड के अपराधियों ने पूर्व प्रमुख सह बेलगंज के पंचायत समिति सदस्य भूषण बिहारी को बदमाशो ने कनपटी में गोली मार दी है। इस आपाधापी में प्रमुख के पति भाई भूषण बिहारी भी जख्मी हो गये। आनन-फानन में पूर्व प्रमुख को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सीतामढ़ी में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ. वरूण कुमार ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। वहीं, पूर्व प्रमुख के पति का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें –Bihar Election: चिराग पासवान की पार्टी ने एनडीए से बनाई दूरी, अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या कहा नेताओं ने?

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि प्रमुख के पति भाई भूषण बिहारी बैरगनिया कस्टम कार्यालय के समीप अपनी पत्नी को रिश्तेदार के घर पर छोड़कर किसी काम से थाना गए थे। वहां से निकलकर अपनी पत्नी पूर्व प्रमुख को बाइक पर बिठाकर घर डूमरवाना गोट शहर के अस्पताल चौक होकर चिउरा मिल रोड से जा रहे थे। तभी एक परिवार के साथ हो रहे झगड़ा को देख बाइक रोककर उसे छुड़ाने चले गए। इसके बाद पुन: बाइक के पास जा रहे थे, तभी कुछ बदमाश उनके पॉकेट से रुपये व मोबाइल छीनने लगे। इस बीच पत्नी बचाने आई तो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी। पति से रुपया मोबाइल छीनकर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और बाउंड्री फांदकर भाग निकले। जख्मी पूर्व प्रमुख व पति को सीएचसी लाया गया, जहां से महिला को सीतामढ़ी फिर अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें –Bihar: मुठभेड़ में पकड़ाए तीन आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल, तीनों पर यूपी की किशोरी के साथ दरिंदगी का है आरोप

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि पति भाई भूषण बिहारी का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। वहीं चर्चा यह भी है कि एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार से उनका कई लाख रुपया लेने को लेकर विवाद है। इसके कारण ही इस घटना को अंजाम दिलाया गया है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर वहां गिरे खून की घेराबंदी कराने के साथ ही चौकीदार को तैनात कर दिया है। तथा घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच में जुट गयी है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News