सिद्धार्थ विहार प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में बखेड़ा: गाजियाबाद में नाले के गंदे पानी को लेकर लोगों ने रात में लगाया जाम – Ghaziabad News h3>
रात में बिल्डर के खिलाफ हंगामा करती महिलाएं व स्थानीय लोग।
सिद्धार्थ विहार प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में बखेड़ा हुआ।गाजियाबाद में नाले के गंदे पानी को लेकर लोगों ने रात में जाम लगा दिया। रात में लोगों ने जमकर हंगामा किया। नगर आयुक्त व महापौर से भी नोकझोंक की गई।गुरुवार से समिति की पार्किंग बेसमेंट में भर रहा
.
पानी जिसके कारण लिफ्ट और पानी की सप्लाई की गई बंद 23 वन जिला बिल्डिंग में लिफ्ट बंद होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़का है। लोगों ने बिल्डर के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की। रात में लिंक रोड पर जाम लगाया। गुस्साए लोगों का कहना जब तक अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं पानी को नहीं निकलवाते हैं जब तक वह अपना प्रदर्शन रखेंगें।
जाम लगाते लोगों को समझाती पुलिस।
बिल्डर की लापरवाही से टूटी नाले की दीवार
सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक बिल्डर द्वारा नगर निगम के नाले के बराबर में बेसमेंट बनाया जा रहा था। बेसमेंट की गहराई अधिक खोदने के कारण नाले की दीवार टूट गयी, जैसे ही नगर निगम को सूचना मिली तो नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुँचे और प्रतीक बिल्डर को नाले पर रेत के कट्टे से रिटर्निंग वाल बनाने के निर्देश दिए।
रात में हंगामा कर रहे लोगों को समझाते नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक।
जिसमे बिल्डर द्वारा 24 घंटे भी कोई कार्यवाही नही की गई और प्रतीक सोसाइटी के बेसमेंट में भी पानी भर गया। बिल्डर द्वारा विजय नगर क्षेत्र से आ रहे नाले पर गंगाजल प्लांट के बाहर रोक लगाने का कार्य शुरू किया गया।
मौके पर पहुंची महापौर
महापौर सुनीता दयाल भी मौके पर पहुंच गईं, और उन्होंने अपने पार्षदों एवं अधिकारियों को तत्काल जाने को कहा और सूचना देने को कहा। प्रतीक बिल्डर की लापरवाही से यह नाले की दीवार टूटी है बेसमेंट का कार्य रिटर्निंग वाल बनाकर करना चाहिए था और बिल्डर ने 24 घंटे तक कोई कार्य भी नही किया।
हंगामा व नारेबाजी करते लोग।
जिस कारण बेसमेंट में पानी भर गया जिसके कारण कोई अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है। तब महापौर ने आवास विकास के लोगो के साथ बात की और बिल्डर के खिलाफ FIR के निर्देश दिए, साथ ही आवास विकास के अधिकारियों को नाले के बराबर में रेत के कट्टो को रिटर्निंग वाल बनाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने कहा समस्या का समाधान हो
महापौर व नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कोई सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो आप लोग पूर्ण सहयोग करें।महापौर ने बताया बिल्डर की लापरवाही से यह हुआ है। जिसको लेकर गंभीर कार्यवाही के निर्देश दिए गए, जनता के लोगो को किसी प्रकार की परेशानी नही होगी। सभी सुविधाजनक कार्य समय से किये जायेंगे और बिल्डर के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
नगर आयुक्त ने कहा आपदा का समय है जिसमे नगर निगम और आवास विकास द्वारा हर संभव कार्यवाही की जा रही है। और जनता से व्यवस्थाओ को बनाये रखने व चल रहे कार्यों के सहयोग के लिए अपील की गई। रात में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत कराया।