पुणे-जोधपुर व एमजीआर-भगत की कोठी ट्रेनें कल से होगी शुरू: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हडपसर से दिखाएंगे हरी झंडी, देखिए…पूरा शेड्यूल – Jodhpur News

4
पुणे-जोधपुर व एमजीआर-भगत की कोठी ट्रेनें कल से होगी शुरू:  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हडपसर से दिखाएंगे हरी झंडी, देखिए…पूरा शेड्यूल – Jodhpur News

पुणे-जोधपुर व एमजीआर-भगत की कोठी ट्रेनें कल से होगी शुरू: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हडपसर से दिखाएंगे हरी झंडी, देखिए…पूरा शेड्यूल – Jodhpur News

मारवाड़ के लिए दो नई ट्रेन पुणे (हडपसर) से जोधपुर और डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-भगत की कोठी की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव व संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत इन दो

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 3 मई को रेल मंत्री वैष्णव और पाली सांसद पीपी चौधरी पुणे (हडपसर)-जोधपुर एवं डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) को (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से) पुणे स्टेशन से और संस्कृति मंत्री शेखावत जोधपुर स्टेशन से इन स्पेशल ट्रेनों का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जोधपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शेखावत के साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

रविवार दोपहर 2 बजे जोधपुर पहुंचेगी

उद्घाटन के तहत गाड़ी संख्या 01401 पुणे (हडपसर)-जोधपुर ट्रेन 3 मई को 17:30 बजे पुणे (हडपसर) से रवाना होगी, जो अगले दिन (रविवार) को 14:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 5 सैकंड स्लीपर, 4 जनरल, 4 थर्ड एसी, 1 सैकंड एसी के साथ 1-1 गार्ड व पॉवर कार सहित कुल 16 कोच होंगे।

उद्घाटन के दिन चलने वाली ट्रेन की समय-सारिणी

जोधपुर से 5 मई से रोजाना रात 10 बजे चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

नियमित रूप से गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर- पुणे (हडपसर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 5 मई से रोजाना जोधपुर से 22:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 17:10 बजे पुणे (हडपसर) पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20496 पुणे (हडपसर)-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 6 मई से पुणे (हडपसर) से रोजाना 19:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इस नियमित ट्रेन में 2 सैकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनामी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड डिब्बा व 1 पॉवरकार सहित कुल 20 कोच होंगे।

नियमित जोधपुर से पुणे (हडपसर) के बीच चलने वाली ट्रेन की समय सारिणी

डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02625 डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) उद्घाटन स्पेशल रेल 3 मई को 17:30 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रवाना होकर तीसरे दिन 12:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकॉनामी, 2 सैकंड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड डिब्बा व 1 पावरकार सहित 22 कोच होंगे।

उद्घाटन के दिन चलने वाली ट्रेन की समय-सारिणी

भगत की कोठी से सप्ताह में 5 दिन चलेगी

यह नियमित गाड़ी संख्या 20625 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 5 दिन) चलेगी। जो 5 मई से डॉ. एमजीआर चैन्नई सेंट्रल से सप्ताह में 5 दिन (बुधवार व शनिवार को छोड़कर) 19:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12:15 बजे जोधपुर (भगत की कोठी) पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 20626 जोधपुर (भगत की कोठी) – डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 5 दिन) 7 मई से जोधपुर (भगत की कोठी) से (शनिवार व मंगलवार को छोड़कर) 05:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 23:15 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन में 6 द्वितीय शयनयान, 4 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सैकंड एसी, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावरकार व 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 22 कोच होंगे।

नियमित जोधपुर (भगत की कोठी)-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-भगत की कोठी समय सारिणी

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News