समर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप-2025 का शुभारंभ: खेल मंत्री बोले- इस बार खेल के साथ योग, आध्यात्म और व्यक्तित्व विकास पर भी जोर – Bhopal News

3
समर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप-2025 का शुभारंभ:  खेल मंत्री बोले- इस बार खेल के साथ योग, आध्यात्म और व्यक्तित्व विकास पर भी जोर – Bhopal News

समर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप-2025 का शुभारंभ: खेल मंत्री बोले- इस बार खेल के साथ योग, आध्यात्म और व्यक्तित्व विकास पर भी जोर – Bhopal News

मध्यप्रदेश के युवाओं को खेलों के माध्यम से नई दिशा देने की एक ऐतिहासिक पहल करते हुए प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को तात्या टोपे स्टेडियम में “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025” का शुभारंभ किया।

.

इस अवसर पर स्टेडियम खेल प्रेमियों, कोचेस और छात्रों से गुलजार नजर आया। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि यह शिविर केवल खेल गतिविधि नहीं, बल्कि युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास की एक संगठित और सुव्यवस्थित योजना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह शिविर बच्चों में अनुशासन, सजगता और नेतृत्व क्षमता का विकास करेगा और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाएगा। मंत्री सारंग ने जानकारी दी कि इस वर्ष राज्य सरकार ने पारंपरिक ग्रीष्मकालीन खेल शिविर को एक नए, नवाचार पूर्ण प्रारूप में प्रस्तुत किया है। यह शिविर अब सिर्फ खेल सीखने की जगह नहीं, बल्कि भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तराशने की प्रयोगशाला बनेगा।

तीन चरणों में होगा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का निर्माण

  • प्रथम चरण में शिविर के दौरान प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी।
  • द्वितीय चरण में इन्हें ‘प्रतिभा खोज’ और ‘खेलो बढ़ो अभियान’ से जोड़ा जाएगा।
  • तृतीय चरण में चयनित खिलाड़ियों को राज्य की खेल अकादमियों और ‘खेलो एमपी’ जैसी प्रमुख प्रतियोगिताओं में भागीदारी का अवसर देकर उन्हें भविष्य का चैंपियन बनाया जाएगा।

खेल के साथ योग, अध्यात्म और व्यक्तित्व विकास पर भी जोर

इस शिविर में खिलाड़ी न केवल वॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, जूडो, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, कबड्डी, तलवारबाजी, कराते, मलखंब, टेबल टेनिस, स्केटिंग, कुश्ती, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल, एरोबिक्स, स्क्वैश, एथलेटिक्स और शूटिंग जैसे खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, बल्कि उनके व्यक्तित्व निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। योग और आध्यात्मिक गतिविधियां शिविर का अहम हिस्सा होंगी, जिससे बच्चों में मानसिक संतुलन और आत्मबल का भी विकास हो।

30 जून तक चलेंगे शिविर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 30 जून तक यह शिविर संचालित होगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 18 मई तक MYMP पोर्टल (www.merayuva.mp.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। छात्रों को पंजीकरण लिंक SMS के माध्यम से प्राप्त होगी, जिससे वे सरलता से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News