कुछ ऐसी थी अंबानी फैमिली के पेट डॉग हैप्पी की ठाठ-बाट वाली लैविश लाइफ h3>
Image Source : INSTAGRAM
हैप्पी के साथ अंबानी परिवार।
बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का हंसता खेलता परिवार है। उनके तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है और वो पेरेंट्स भी बन गए हैं। ईशा अंबानी और आकाश अंबानी दोनों ही दो क्यूट बच्चों के पेरेंट्स इस लिहाज से परिवार में अब चार बच्चे भी हैं। मुकेश अंबानी की फैमिली से कुल 12 लोगों हैं, लेकिन पहले उनकी फैमिली में 13 लोग हुआ करते थे। ये 13वां सदस्य कोई और नहीं बल्कि उनका प्यार और लाडला पेट डॉग हैप्पी था। पूरा परिवार अपने पेट डॉग हैप्पी को बहुत प्यार करता था और खास तौर पर अनंत अंबानी, लेकिन बीते दिन हैप्पी की मौत हो गई और अब वो परिवार के बीच नहीं रहा। हैप्पी की मौत से अंबानी परिवार काफी दुखी और उदास है और इस मुश्किल घड़ी में एक इमोशनल नोट जारी कर जानकारी साझा की है।
फैमिली के था काफी करीब
अनंत अंबानी और परिवार के बाकी सदस्य अपने पेट डॉग का काफी ख्याल रखते थे, लेकिन अब उनका ये चहेता इस दुनिया को अलविता कह चुका है। दरअसल अनंत अंबानी का ये पेट डॉग एक गोल्डन रेट्रिवर था, जो बच्चों से लेकर बड़ों के साथ पूरी तरह से घुल मिलकर रहता था। सोशल मीडिया पर उनके पेट डॉग हैप्पी की तस्वीर वायरल हो रही है। लोग सिर्फ हैप्पी की चर्चा कर रहे हैं। वैसे हैप्पी अंबानी परिवार के लिए इतना खास था कि उसके बिना कोई भी सेलिब्रेशन पूरा नहीं होता था। वो हर सेलिब्रेशन का हिस्सा रहता था। नीता और मुकेश अंबानी के तीनों ही बच्चों ईशा, आकाश और अनंत की शादी का भी हैप्पी हिस्सा रहा।
जीता था शानदार लाइफ
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान हैप्पी चर्चा में आया। परिवार की फैमिली फोटो में भी हैप्पी सभी के साथ बैठा नजर आया। अनंत अंबानी की एंगेजमेंट से लेकर शादी तक हैप्पी ने लाइमलाइट लूटी। वो डिजाइनर रेड सिल्वर कपडों में नजर आया था। वो ईशा अंबानी और आकाश अंबानी के बच्चों के साथ भी काफी फ्रेंडली था। वैसे हैप्पी की लाइफ कोई आम नहीं थी। आखिर वो अंबानी फैमिली का पेट डॉग जो ठहरा। हैप्पी लग्जरी गाड़ियों में सैर करता था। डिजाइनर कपड़े भी पहनता था और इसके अलावा वो विदेश यात्रों पर भी फैमिली के साथ जाया करता था। अंबानी फैमिली की कई अंतरराष्ट्रीय ट्रिप पर वो उनके साथ नजर आ चुका है। कहा जाता है कि हैप्पी के लिए अलग गाड़ी रखी गई थी। वो लग्जरी कार मर्सिडीज जी-वैगन में घूमता था। इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपये है। इससे पहले उसके लिए एक खास फॉर्च्यूनर कार रखी गई थी।
ठाठ बाट में नहीं थी कोई कमी
ये कहना गलत नहीं होगा कि हैप्पी एक हाई प्रोफाइल डॉग था, जिसकी लाइफ में ठाठ बाट किसी भी इंसान से काफी ज्यादा थे। वो एक लैविश लग्जरी लाइफ जीता था। अंबानी फैमिली ने कुछ तस्वीरों के साथ एक नोट भी जारी की, जिसमें लिखा था, ‘प्यारे हैप्पी, तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगे और हमारे दिलों में जिंदा रहोगे। स्वर्ग का लाभ हमारा नुकसान है।’ तस्वीरों में हैप्पी नजर आ रहा है और उसके चेहरे पर फूल लगे हुए हैं।