मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म: मथुरा में जाकिर बने जगदीश,कहा पूर्वज थे हमारे हिंदू – Mathura News

36
मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म:  मथुरा में जाकिर बने जगदीश,कहा पूर्वज थे हमारे हिंदू – Mathura News

मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म: मथुरा में जाकिर बने जगदीश,कहा पूर्वज थे हमारे हिंदू – Mathura News

हिंदू धर्म अपनाने की प्रक्रिया करते मुस्लिम समाज के जाकिर और उनका परिवार

मथुरा के वृंदावन में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के एक परिवार के 8 सदस्यों ने हिंदू धर्म अपनाया। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन यज्ञ कराकर इस परिवार की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। हिंदू धर्

.

हिंदू युवा वाहिनी ने किया कार्यक्रम

मथुरा के वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री जी वाटिका कॉलोनी में भागवत धाम आश्रम पर घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव डहरुआ के रहने वाले जाकिर के परिवार ने हिंदू धर्म अपनाया। कार्यक्रम में जाकिर उसकी पत्नी,बेटे,बहु और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया गया।

हिंदू युवा वाहिनी ने किया कार्यक्रम का आयोजन

गंगा जल से किया शुद्ध

कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन करने वाले जाकिर के परिवार का पहले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गंगा जल से शुद्धिकरण किया। इसके बाद जाकिर के सभी परिवार वालों ने एक साथ भगवा गमछा डालकर हवन यज्ञ किया। एक घंटे तक वैदिक मंत्रों के मध्य हुए हवन के बाद जाकिर और उसके परिवार की हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई।

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पहले सभी पर गंगा जल छिड़का

मन में थी पिछले 3 साल से इच्छा

हिंदू धर्म अपनाने वाले जाकिर ने बताया कि वह अब जगदीश बन गए हैं। जाकिर से जगदीश बने 50 वर्षीय जाकिर ने बताया वह मूल रूप से शेरगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी ससुराल डहरुआ गांव में है वह वहीं रहकर अपने दुकान करता है। जाकिर ने बताया कि उसकी और परिवार की 3 वर्ष से इच्छा थी। जिसको अब जाकर पूरा किया गया है।

हवन यज्ञ करते जाकिर के परिजन

पूर्वज थे हिंदू

जाकिर ने बताया उसके पूर्वज 200 वर्ष पहले हिंदू थे। मुगलों के दबाव में मुस्लिम धर्म अपना लिया था। वह काली का भक्त है और गांव में भगत जी के नाम से जाना जाता है। जाकिर ने बताया कि वह बिना किसी दबाव के अपने परिवार के साथ हिंदू धर्म अपना रहा है। हिंदू धर्म अच्छा है वह काफी समय से अपने घर पर भगवान की पूजा भी करता है। जाकिर ने अब हिंदू धर्म में गुर्जर जाति को अपनाया है।

यह बने हिंदू

जाकिर के अलावा उनकी पत्नी गुड्डी,बेटा अनवर और रणवीर,अनवर की पत्नी साबिरा,बच्चे साबिर, जोया और नेहा ने हिंदू धर्म अपनाया। हिंदू धर्म अपनाने के बाद गुड्डी का नाम गुड़िया,अनवर का सुमित,रणवीर का रामेश्वर,साबिरा का सावित्री,साबिर का शत्रुध्न, जोया का सरस्वती और नेहा का स्नेहा नाम रख दिया गया। हिंदू युवा वाहिनी के शरद सैनी ने बताया कि इन लोगों ने स्वेक्षा से घर वापसी की है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News