पति की दाढ़ी से परेशान मौलाना की पत्नी लौटी: आशिक देवर संग भागी भाभी ने पलटी पूरी कहानी, बोली नामर्द पति और नन्द मिलकर करते हैं जुल्म – Meerut News h3>
देवर साबिर के साथ वापस लौटी अर्शी
मेरठ में पति की दाढ़ी से घिन करने वाली पत्नी की शिकायत पुलिस से होते ही पत्नी अचानक वापस लौट आई। आशिक देवर के साथ पत्नी बुधवार शाम ही घर लौट आई। पति के घर पहुंचकर पत्नी ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं उसने पति और ननद पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं।
.
पत्नी का कहना है कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है। वहीं उसकी ननद उसे मारती, पीटती और प्रताड़ित करती है। महिला ने कहा कि वो खुशी से अपने देवर के साथ रहना चाहती है। उससे निकाह करना चाहती है।
वीडियो वायरल होते ही लौटे देवर-भाभी
मोहल्ले में काफी देर दोनों पक्षों में होता रहा हंगामा
मेरठ के उज्जवल गार्डन में पति को छोड़कर अपने देवर के साथ भागने वाली महिला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अपनी ससुराल पहुंच गई। जहां उसने बोला कि उसको अपने पति की मर्दानगी पर शक था। इसी के चलते उसे अपने देवर से मोहब्बत हो गई। वह उसके साथ फरार हो गई थी। महिला अर्शी ने कहा कि वो अपने देवर साबिर के साथ रहना चाहती है। कहा कि उसका पति शारिक शारीरिक तौर पर कमजोर है। इतना ही नहीं उसने अपनी ननद पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
तस्वीर अर्शी की है जिसने कहा कि वो पति के साथ नही ंरहना चाहती
3 महीने से घर से गायब पत्नी और छोटे भाई को अचानक सामने देखते ही पति शारिक का खून खौल उठा। उसने तुरंत डायल 112 पुलिस को कॉल कर मौके पर बुला लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। जहां महिला अपने देवर के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही।
पति ने बदनाम करने को बनवाई वीडियो
पति, पत्नी के झगड़े को सुलझाने पहुंचे पड़ोसी
अर्शी ने कहा कि उसकी ननद ने उसके घर को बर्बाद किया। कहा कि पति ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करते रहे। कहा कि दाढ़ी का मैटर बिल्कुल झूठ है। आज तक मैंने उनकी दाढ़ी का अपमान नहीं किया। कहा कि पति, और ननद मुझे परेशान करते हैं।
अब मैं देवर के साथ ही रहूंगी महिला ने कहा वो 5 लाख रुपए लेकर आई थी। अब उसे ढाई लाख रुपए चाहिए। अगर पैसे मिले तो वो देवर साबिर के साथ जाकर रहेगी। अगर पैसे नहीं मिले तो वो ऐसे ही रहेगी। कहा कि ननद की वजह से जिंदगी में स्यापा फैल गया है। पति शाकिर मुझे आधे पर फैसला दे। वरना मानूंगी नहीं।
देवर बोला भाई ने मुझे फंसाया प्रेमी देवर साबिर ने कहा कि वो प्रेमिका भाभी अर्शी को लेकर ही जाएगा। उसने कहा कि उसके भाई और बहन ने जबरन गलत वीडियो बनवाई थी। वहीं काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद रात दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। पति ने पत्नी को उसकी मर्जी के मुताबिक छोड़ दिया है। अब अर्शी अपने देवर के साथ ही चली गई है।
पति की दाढ़ी से घिन करने के मामले में 15 घंटे में तलाक
दिन में पति ने पुलिस से अपनी पत्नी और छोटे भाई की शिकायत की थी, इस मामले में रात को पति, पत्नी में समझौता हो गया। पत्नी मौलाना के साथ रहने को राजी नहीं थी, वो देवर से कोर्ट मैरिज कर चुकी है। रात को पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और कहा कि जब वो अपना घर बेचेगा तो उसको ढाई लाख रुपए भी दे देगा। फिलहाल देवर अपनी भाभी को लेकर उसके मायके चला गया है।