नवजोत सिद्धू बोले- पंजाब में राजनीति धंधा बनी: मैंने ईमान नहीं बेचा; टाइल लगीं तो 4 गुना रुपए लौटाए, बेटी के चैलेंज पर बिग-बॉस गया – Amritsar News

36
नवजोत सिद्धू बोले- पंजाब में राजनीति धंधा बनी:  मैंने ईमान नहीं बेचा; टाइल लगीं तो 4 गुना रुपए लौटाए, बेटी के चैलेंज पर बिग-बॉस गया – Amritsar News

नवजोत सिद्धू बोले- पंजाब में राजनीति धंधा बनी: मैंने ईमान नहीं बेचा; टाइल लगीं तो 4 गुना रुपए लौटाए, बेटी के चैलेंज पर बिग-बॉस गया – Amritsar News

पंजाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत सिद्धू ने यूट्यूब चैनल शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी बेटी राबिया को चैनल का क्रिएटिव डायरेक्टर बनाया है।

पंजाब के कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अब यूट्यूबर बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि इस चैनल पर वह सियासत की नहीं जिंदगी बात करेंगे।

.

उन्होंने कहा- पंजाब में राजनीति धंधा बन गई है। मैं भी राजनीति में हूं, लेकिन मैंने अपना ईमान नहीं बेचा। एक बार मेयर ने घर पर टाइल लगवा दी थीं, तो उसके मैंने 4 गुना पैसे चुकाए थे।

नवजोत सिद्धू ने अपनी बेटी राबिया को यूट्यूब चैनल का क्रिएटिव डायरेक्टर बनाया है। उन्होंने बताया कि बेटी ने ही उन्हें टीवी शो बिग बॉस में जाने का चैलेंज दिया था, इसलिए वहां गया। अब चैनल का चैलेंज दिया तो चैनल शुरू कर दिया।

बेटी राबिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नवजोत सिंह सिद्धू।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिद्धू ने ये बातें बोलीं…

  • बेटी मेरे चैनल की क्रिएटिव डायरेक्टर: चैनल की घोषणा करते हुए सिद्धू बोले- मैंने हर चीज विपत्ति की पाठशाला में सीखी है। मैं वही चीज बोलूंगा जिसे मैं जानता हूं। एक खुली किताब की तरह मैं अपने जीवन को लोगों के साथ शेयर करूंगा। बेटी राबिया चाहती थी कि लोगों के सामने चीजें आएं। चैनल की क्रिएटिव डायरेक्टर भी वही होगी।
  • सियासत में रोक-टोक, यहां नहीं होगी: सिद्धू ने कहा- राबिया ने UK (यूनाइटेड किंगडम) से फैशन डिजाइनिंग सीखी है। वहां से इटली मिलान गई। इसके चलते चैनल की क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर राबिया नियुक्त की गई है। चैनल चलाने का काम मैं बहुत प्रोफेशनल ढंग से करूंगा। मैं अपने चैनल पर बिना किसी रोक-टोक के आऊंगा। अगर हम सियासत में हैं तो हम पर रोक-टोक होती है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं होगा।
  • कुछ लोगों ने राजनीति को धंधा बना लिया: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब की सियासत पर पूछे गए सवाल पर सिद्धू ने कहा- सियासत पर फैसला लोग सुनाते हैं और लोग सुनाएंगे और लोग ही खुदा हैं। मैंने अपना ईमान नहीं बिकने दिया। बहुत से लोग राजनीति को धंधा समझ कर बैठे हैं, मगर ऐसा नहीं है।
  • राबिया का चैलेंज स्वीकार किया: सिद्धू ने कहा- मेरे बेटी ने मुझे चैलेंज किया था कि मैं बिग बॉस में जाऊं। इसलिए, मैं वहां गया था। मैं अपनी पत्नी जितना प्यार सिर्फ अपनी बेटी को करता हूं। दूसरा चैलेंज मुझे दिया था कि मुझे यूट्यूब चैनल चलाना चाहिए। इसके चलते आज राबिया मेरे साथ प्रेसवार्ता में भी मौजूद है।
  • कमेंट्री मेरी मेहनत की कमाई, आगे भी करूंगा: सिद्धू ने आगे कहा- क्रिकेट में कमेंट्री करना मुझे ध्यान लगाने के बराबर लगता है। जब मेरे हाथ में माइक आ जाता है, तो मुझे समय का पता नहीं चलता। सियासत में इसी तरह मुझे संतुष्टि मिली। दोनों में फर्क सिर्फ यही है कि कमेंट्री में आप निर्भर नहीं हो और सियासत में आप किसी पर निर्भर रहने पर मजबूर हो। IPL में भी कमेंट्री करता था और करता रहूंगा। यह मेरी मेहनत की कमाई है।
  • IPL का भविष्य ब्राइट: सिद्धू ने क्रिकेट को लेकर कहा- जिस तरह हमारे देश में लोग क्रिकेट खेलते हैं, हम टॉप पर हैं और आगे भी करेंगे। IPL का भविष्य बहुत ब्राइट है। IPL ने भारत के क्रिकेट को टॉप पर पहुंचाया है। आज के समय में क्रिकेट को प्लेयरों ने बहुत बदला है।

राबिया अपने पिता नवजोत सिद्धू की आदतों के बारे में बताती हुईं।

राबिया बोलीं- पिता कपड़े सेलेक्ट करने में 3 घंटे लगाते हैं इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नवजोत सिद्धू की बेटी राबिया ने भी पिता के बारे में बात कही। राबिया ने नवजोत को बीच में ही टोकते हुए कहा- मेरे पिता कपड़ों के कलर भी अच्छे से सेलेक्ट करते हैं। वह कपड़ों को सेलेक्ट करने में करीब 3 घंटे से ज्यादा का समय लगाते हैं। ऐसे में हम कई ऐसी चीजें अपने चैनल पर रखेंगे, जिससे लोगों को कुछ सीखने को मिलेगा।