कर्नलगंज पुलिस ने 48 घंटे में किय चोरी का खुलासा: कारोबारी के घर पर उसी इमारत में रहने वाले अन्य युवक ने कराई थी चोरी, ज्वैलर्स समेत चार गिरफ्तार – Kanpur News

6
कर्नलगंज पुलिस ने 48 घंटे में किय चोरी का खुलासा:  कारोबारी के घर पर उसी इमारत में रहने वाले अन्य युवक ने कराई थी चोरी, ज्वैलर्स समेत चार गिरफ्तार – Kanpur News

कर्नलगंज पुलिस ने 48 घंटे में किय चोरी का खुलासा: कारोबारी के घर पर उसी इमारत में रहने वाले अन्य युवक ने कराई थी चोरी, ज्वैलर्स समेत चार गिरफ्तार – Kanpur News

कर्नलगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को भेजा गया जेल

कानपुर की कर्नलगंज पुलिस ने 48 घंटे में एक चोरी का खुलासा कर दिया। खाली घरों को टारगेट करके चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मामले में चोरी का माल खरीदने वाले ज्वैलर्स समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने जेवरात

.

व्यापार मंडल कॉमप्लेक्स कर्नलगंज निवासी मुन्ने नवाब के यहां बीती 24 अप्रैल को चोरी हुई थी। मुन्ने नवाब के मुताबिक दोपहर के वक्त वो अपने परिवार को लेकर बाजार गया हुआ था। जब देर शाम सात बजे वो अपने घर पहुंचा तो देखा कि अलमारी के ताले टूटे हुए थे और तिजोरी का लॉक भी टूटा हुआ था। उसमें से जेवरात और नगदी गायब था। जिसके बाद मुन्ने नवाब ने कर्नलगंज थाने में बीती 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही आशंका जताई थी कि सीसी टीवी कैमरे में संदिग्ध दिखे हैं।

त्रिनेत्र के लगे कैमरों से हुआ खुलासा

इंस्पेक्टर कर्नलगंज रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में टीम को लगाया गया। त्रिनेत्र योजना के तहत लगे सीसी टीवी कैमरे देखे गए तो उसमें चोरी करने वाले संदिग्ध स्कूटी से भागते हुए देखे गए। उसके बाद टीम ने ग्राउंड इंटेलीजेंस के जरिए उनका पता लगाना शुरू किया। जिसमें सबसे पहले आरोपी फहद का नाम मिला। इंस्पेक्टर के मुताबिक फहद मुन्ने नवाब के ऊपर वाले माले पर किराए पर रहता है। जब उससे पूछताछ हुई तो केस का खुलासा होता चला गया।

फहद ने दी थी घर के खाली होने की सूचना

इंस्पेक्टर कर्नलगंज रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि फहद ने अजहर व हमजा को चोरी के लिए मुन्ने नवाब के घर में भेजा था। फहद व उसके साथी इस्माइल बाहर खड़े होकर रेकी करते हुये चोरी करायी थी। चारो सदस्य अलग अलग तरीके चोरी में सहयोग किये। इंस्पेक्टर के मुताबिक जब फहद से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि बाकी के साथी ज्वैलरी बेचने के चक्कर में जीआईसी ग्राउंड पर एकत्र होने वाले हैं। इसपर पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में मन्नापुरवा बेकनगंज निवासी बशीक अहमद की ज्वैलरी की दुकान है। जिसने चोरी का माल खरीदा था।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो हार दो जोड़ी झुमके और 42420 रुपए बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News