भिंड में अक्षय तृतीया पर तीन विवाह: शादियों में फिजूलखर्ची से बचने की सलाह; प्रजापति समाज ने आयोजित किया सम्मेलन – Bhind News

1
भिंड में अक्षय तृतीया पर तीन विवाह:  शादियों में फिजूलखर्ची से बचने की सलाह; प्रजापति समाज ने आयोजित किया सम्मेलन – Bhind News

भिंड में अक्षय तृतीया पर तीन विवाह: शादियों में फिजूलखर्ची से बचने की सलाह; प्रजापति समाज ने आयोजित किया सम्मेलन – Bhind News

सामूहिक​ विवाह सम्मेलन में एक दूसरे को वर माला पहनाते हुए।

भिंड में अक्षय तृतीया पर विजयलक्ष्मी गार्डन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रजापति समाज के तीन युवक-युवतियों का एक-दूसरे का हाथ थामकर सात जन्मों के बंधन में बंधने का संकल्प लिया।

.

शादी विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्वालियर के उपायुक्त शिवप्रसाद गोला ने कहा कि इस समय समाज में शादी विवाह के नाम पर फिजूल खर्ची बढ़ी हुई है। इससे गरीब वर्ग के लोगों को कर्ज लेकर शादी करने के लिए मजबूर ​हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस दिखावे की प्रवृत्ति को रोकना होगा। इस प्रकार के सामूहिक विवाह सम्मेलनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह कराना समाज का दायित्व है और इस कार्य से न केवल परिवारों का आर्थिक बोझ कम होता है, बल्कि सामाजिक एकजुटता भी बढ़ती है।

आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के तत्वावधान में द्वितीय सम्मेलन आयोजित किया गया।

फिजूलखर्ची पर लगे रोक सती माता ट्रस्ट कोषण अटेर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश प्रजापति ने सम्मेलन को समाज की एकता का परिचायक बताया। उन्होंने कहा कि फिजूलखर्ची पर रोक लगाकर यदि समाज अपने बच्चों की शिक्षा और भविष्य पर ध्यान दे तो समाज और राष्ट्र दोनों तरक्की करेंगे।

आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के अध्यक्ष राजेश प्रजापति ने बताया कि यह द्वितीय सम्मेलन समाज के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का जरिया है।

विवाह सम्मेलन में लोग हुए शामिल।

हर क्षेत्र में बढ़ रही हैं बेटियां सम्मेलन में बताया गया है कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हमें उन्हें बोझ नहीं समझना चाहिए। सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में बेटियों के प्रति सम्मान का संदेश देता है और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करता है।

आयोजन में संरक्षक लज्जाराम प्रजापति, कैलाश प्रजापति, डॉ. कल्याण सिंह प्रजापति, जसवंत प्रजापति, रामदास प्रजापति समेत सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सम्मेलन की सराहना की।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News