गोरखपुर में असलहा दिखाकर महिला से लूट: घर में अकेली सो रही थी महिला, 4 बदमाशों ने बंधक बनाकर गहने-रुपए और सामान लूट लिया – Gorakhpur News

3
गोरखपुर में असलहा दिखाकर महिला से लूट:  घर में अकेली सो रही थी महिला, 4 बदमाशों ने बंधक बनाकर गहने-रुपए और सामान लूट लिया – Gorakhpur News

गोरखपुर में असलहा दिखाकर महिला से लूट: घर में अकेली सो रही थी महिला, 4 बदमाशों ने बंधक बनाकर गहने-रुपए और सामान लूट लिया – Gorakhpur News

गोरखपुर में आधी रात 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने घर में अकेली सो रही महिला को असलहे के बल पर बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवर, नकदी और कीमती सामान लूट लिया। घटना गगहा इलाके की है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह वारदात असवनपार पुलिस चौकी से महज 200 मीटर

.

रात में घुसे बदमाशों ने हाथ-पांव बांधकर की लूटपाट

दरअसल, असवनपार गांव में रहने वाली 55 साल कि पीड़िता वंदना ओझा घर में अकेली थीं और तख्त पर सो रही थीं। रात करीब 12 बजे 4 अज्ञात युवक दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। सभी ने हाफ पैंट, टी-शर्ट पहन रखी थी और चेहरे कपड़े से ढंके थे। आहट पाकर जब महिला ने आवाज लगाई तो एक बदमाश ने असलहा तान दिया और बाकी ने उन्हें तख्त पर गिराकर गमछे से हाथ-पांव बांध दिए।

इसके बाद बदमाशों ने चाबी लेकर कमरे में रखे बक्से और अलमारियों को खोला। घर में रखे लगभग 4 हजार रुपये नकद, सोने का टीका, चेन, बाली, नथ, चांदी के अन्य गहने और कपड़े समेट लिए। जाते-जाते महिला के शरीर पर पहने गहने भी उतरवाए।

दरवाजा बाहर से बंद कर निकले

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने महिला को छोड़ और दरवाजा बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद होश में आने पर महिला ने खिड़की से शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

फोरेंसिक टीम ने की जांच

घटना की सूचना मिलते ही गगहा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हर पहलु की बारीकी से जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब चौकी महज दो सौ मीटर की दूरी पर है, तो फिर बदमाशों का इतनी आसानी से घुसना और वारदात को अंजाम देना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

पहले से जानकारी रखने की आशंका

पीड़िता वंदना ओझा घर में अकेली रहती हैं। पति ब्रह्मानंद ओझा और दोनों बेटे जीविकोपार्जन के लिए बाहर रहते हैं, जबकि दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों में चर्चा है कि बदमाशों को महिला के अकेले होने और घर के अंदरूनी हालात की पूरी जानकारी थी। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यह वारदात किसी लोकल अपराधी गिरोह ने की हो सकती है।

पीड़िता वंदना ओझा ने गगहा थाने में 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News