रोमांटिक हीरो ने विलेन बनकर जीता था अवॉर्ड, 3 साल की उम्र में की एक्टिंग

6
रोमांटिक हीरो ने विलेन बनकर जीता था अवॉर्ड, 3 साल की उम्र में की एक्टिंग


रोमांटिक हीरो ने विलेन बनकर जीता था अवॉर्ड, 3 साल की उम्र में की एक्टिंग

Image Source : INSTAGRAM
ऋषि कपूर डेथ एनिवर्सरी

ऋषि कपूर की आज पांचवी डेथ एनिवर्सरी है। 30 अप्रैल, 2020 को 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भले ही अब हमारे बीच न रहे हों, लेकिन इनकी फिल्में और करिदार आज भी लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। ऋषि कपूर हमेशा से ही अपने दमदार किरदार, परफॉर्मेंस और बेहतरीन एक्टिंग को लेकर जाने जाते थे। अपने 50 साल के फिल्म करियर में तकरीबन 121 फिल्मों में काम किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) से डेब्यू किया था। वहीं बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी'(1973) थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ डिंपल कपाड़िया लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (1974) में मिला था। अपनी डेब्यू फिल्म से ही ऋषि कपूर इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए थे। पांच पीढ़ियों वाली कपूर फैमिली में ऋषि तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि थे।

पिता की फिल्म से ऋषि कपूर ने किया था डेब्यू

ऋषि कपूर ने बड़े पर्दे पर रोमांटिक हीरो से लेकर विलेन तक का किरदार निभाया था। हिंदी सिनेमा में ऋषि कपूर की छवि एक रोमांटिक हीरो की थी, लेकिन उन्हें नेगेटिव किरदारों में भी बहुत पसंद किया गया। यही वजह है कि 1973 से 2000 के बीच ऋषि ने 92 रोमांटिक फिल्मों में काम किया जिनमें से 36 फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। खास बात यह थी कि फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में इन्होंने 90 साल के बूढ़े आदमी का रोल भी किया था। ऋषि कपूर अपने जमाने के उन सुपरस्टार्स में शुमार होते थे, जिनका नाम सुन लोग उनकी फिल्में देखने सिनेमाघर पहुंच जाते थे। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ऋषि कपूर की पहली फिल्म ‘बॉबी’ नहीं, बल्कि पिता राज कपूर की ‘श्री 420’ थी? ऋतिक स्टारर फिल्म ‘अग्निपथ’ में उनके खलनायक के किरदार की सबने तारीफ की। ऋषि को इस फिल्म के लिए आईफा का बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया।

Rishi Kapoor

Image Source : X

ऋषि कपूर ने की थी खुद के मौत की भविष्यवाणी

ऋषि कपूर ने निधन के 5 साल पहले की थी मौत की भविष्यवाणी

‘कर्ज’, ‘दीवाना’, ‘चांदनी’, ‘सागर’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘प्रेम रोग’,’हिना’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर ऋषि कपूर ने अपनी निधन के 5 साल पहले ही मौत की भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि जब उन्हें मौत आएगी तो कोई उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएगा। हैरानी लोगों को तब हुई जब उनकी ये भविष्यवाणी सच भी हुई। ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2021 को अंतिम सांस ली थी। उन्हें जब कैंसर का पता चला था तो वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे। वे ठीक होकर 2020 में वापस आए थे।

Latest Bollywood News