Bihar News: बेगूसराय में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन, प्रचार रथ को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

1
Bihar News: बेगूसराय में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन, प्रचार रथ को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

Bihar News: बेगूसराय में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन, प्रचार रथ को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

बेगूसराय जिले में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। 4 मई से 15 मई तक चलने वाले इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेलों के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Trending Videos

जिलाधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय में किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें पुरुष और महिला वर्ग की आठ-आठ टीमें शामिल हैं।

अलग-अलग मैदानों पर होंगे मुकाबले

पुरुष वर्ग के मुकाबले तेघड़ा स्थित यमुना भगत स्टेडियम में होंगे, जबकि महिला वर्ग के मैच बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेले जाएंगे। खेल मैदानों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। खिलाड़ियों के ठहराव के लिए जिले के प्रमुख होटलों को भी आरक्षित किया गया है।

पढ़ें: धर्मस्थल हटाए जाने के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, 50वें दिन मनाया ब्लैक डे; जमकर हुई नारेबाजी

इन राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

पुरुष वर्ग में बिहार, झारखंड, मिजोरम, मेघालय, दिल्ली, चंडीगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं महिला वर्ग में मणिपुर, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की टीमें शामिल होंगी।

बिहार के खिलाड़ियों का बढ़ता मनोबल

इस मौके पर जिलाधिकारी ने हाल ही में आईपीएल में शतक लगाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। अब बिहार के युवा खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मैच देखने के लिए मैदानों में पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News