अमृतसर में हथियार तस्करी गैंग के तीन सदस्य काबू: अवैध पिस्टल जब्त; पाकिस्तान से संबंध आए सामने, हवाला से होता है लेन-देन – Amritsar News

1
अमृतसर में हथियार तस्करी गैंग के तीन सदस्य काबू:  अवैध पिस्टल जब्त; पाकिस्तान से संबंध आए सामने, हवाला से होता है लेन-देन – Amritsar News

अमृतसर में हथियार तस्करी गैंग के तीन सदस्य काबू: अवैध पिस्टल जब्त; पाकिस्तान से संबंध आए सामने, हवाला से होता है लेन-देन – Amritsar News

अमृतसर पुलिस द्वारा जब्त किए गए हथियार

पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट ने अमृतसर में कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों के अनुसार, गिरोह से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से अवैध हथि

.

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तरनतारन जिले के नौशहरा निवासी जोधबीर सिंह के रूप में हुई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि जोधबीर को विशेष खुफिया सूचना के आधार पर पकड़ा गया। उसके कब्जे से पांच अवैध पिस्तौल बरामद हुई हैं, जिनमें दो PX5 पिस्तौल, एक 30 बोर ‘स्टार मार्क’ पिस्तौल और दो 9mm ग्लॉक पिस्तौल शामिल हैं।

बीते दिनों ही पुलिस ने इसी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए थे।

पाकिस्तान से कनेक्शन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जोधबीर सिंह का संपर्क पाकिस्तान स्थित एक ड्रग तस्कर से था, जो भारत में हथियारों की आपूर्ति कराने में मदद करता है। पुलिस ने अमृतसर स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश इससे एक दिन पहले, अमृतसर रूरल पुलिस ने रामदास शहर के पास मुठभेड़ के बाद जीवन फौजी आतंकी मॉड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल मसीह और लवप्रीत सिंह उर्फ लव (दोनों जफरकोट निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस पर फायरिंग के बावजूद दोनों को नियंत्रित कार्रवाई के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

तस्कर अभिषेक भी अरेस्ट पुलिस ने 27 अप्रैल को एक और कार्रवाई में अभिषेक कुमार नामक युवक को अमृतसर से गिरफ्तार किया। उसके पास से सात पिस्तौल, चार 30 बोर के कारतूस और डेढ़ लाख नकद बरामद हुए। जांच में सामने आया है कि अभिषेक, ऑस्ट्रेलिया में बैठे जस्सा नामक व्यक्ति के संपर्क में था, जो पाकिस्तान आधारित तस्करों के साथ मिलकर भारत में हथियार भिजवाता है।

हवाला नेटवर्क से भी जुड़ाव पुलिस को प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि जोधबीर सिंह और अभिषेक कुमार हवाला लेन-देन में भी शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे एक व्यापक अपराध नेटवर्क का हिस्सा हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा- पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आतंकवाद और अवैध तस्करी के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News