लेटेंट विवाद पर अपूर्वा मखीजा को नहीं कोई पछतावा!: ​​​​​​​पैप्स ने पूछा- गलती महसूस हुई, जवाब में बोलीं- कैसे सवाल कर रहे हो, सच तो नहीं बोल सकती

6
लेटेंट विवाद पर अपूर्वा मखीजा को नहीं कोई पछतावा!:  ​​​​​​​पैप्स ने पूछा- गलती महसूस हुई, जवाब में बोलीं- कैसे सवाल कर रहे हो, सच तो नहीं बोल सकती


लेटेंट विवाद पर अपूर्वा मखीजा को नहीं कोई पछतावा!: ​​​​​​​पैप्स ने पूछा- गलती महसूस हुई, जवाब में बोलीं- कैसे सवाल कर रहे हो, सच तो नहीं बोल सकती

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी समेत शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। इस मामले में फंसी अपूर्वा ने कुछ समय पहले ही एक इमोशनल वीडियो जारी कर बताया कि केस दर्ज होने के बाद उन्हें और उनके परिवार को काफी अपमानित किया गया था। अब हाल ही में अपूर्वा मखीजा ने विवाद के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस दी है, लेकिन विवाद पर अपूर्वा का अटपटा बयान फिर सुर्खियों में आ गया है।

हाल ही में अपूर्वा मखीजा को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा, गलती महसूस हुई कि नहीं, जो गलती आपने की थी। इसके जवाब में अपूर्वा ने कहा, सर, कैसे कैसे सवाल पूछ रहे हो, सच तो मैं नहीं बोल सकती। मुझसे गलती हो गई, मुझे माफ कर दो।

अपूर्वा का अटपटा बयान सुनकर पैप ने फिर कहा, मेहनत करो, काम करो, नाम करो। ये सुनकर अपूर्वा ने फिर कहा, हां हां, गाली गलौज बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, कोई मत किया करो।

जब आगे उनसे पूछा गया, लोगों की नेगेटिविटी को आप कैसे देखते हो। इस पर उन्होंने जवाब दिया, सर, इतनी डीप इंसान तो मैं हूं ही नहीं। इतना तो मैंने सोचा ही नहीं किसी नेगेटिविटी के बारे में। ठीक है यार अब जो हो गया वो हो गया।

विवाद के बाद पहले व्लॉग में मांगी थी माफी

लेटेंट विवाद के बाद रेबेल किड नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा ने पहला व्लॉग शेयर माफी मांगी थी। अपूर्वा ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें कई मुश्किलों का समाना करना पड़ा। इन सबके कारण उन्हें सोशल मीडिया भी बंद करना पड़ा था।

अपूर्वा मखीजा ने अपने यूट्यूब वीडियो की शुरुआत समय रैना से मिलने और शो में शामिल होने के बारे में बताया। अपूर्वा ने कहा कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर जाना उनका सपना था। लेकिन काफी टाइम तक उन्हें समय रैना का कॉल नहीं आया, तब अपूर्वा ने सोचा कि उन्हें नहीं लगता जो वो करना चाहती हैं, वो कर पाएंगी।

अपूर्वा ने वीडियो में समय रैना के साथ हुई व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, इन मैसेज में समय ने उनसे इस एपिसोड का हिस्सा बनने के लिए कहा था। वीडियो में अपूर्वा ने अपने स्टेटमेंट से हर्ट हुए सभी लोगों से माफी मांगी।

इसके बाद वह शो का हिस्सा बनीं और जब मामला बिगड़ गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, तो उनके मैनेजर ने उन्हें बताया कि अगले 2-3 महीनों तक उन्हें कोई काम नहीं मिलेगा।

अपूर्वा ने कहा कि इन सब से बचने के लिए उसने जो वकील हायर किया उसने भी यही कहा, ‘गलती तो है तुम्हारी।’

माता-पिता की बात कहते हुए रोने लगीं

इस वीडियो में अपूर्वा ने अपने माता-पिता का जिक्र भी किया और रोते हुए कहा, मुझे ज्यादा दुख जब हुआ तब मेरे माता-पिता को गलत बोला जा रहा था।

अपूर्वा ने निगेटिविटी को लेकर कहा, ‘मैंने इन सब से निकलने के लिए एक टैरो कार्ड रीडर की मदद ली। जिसने मुझे बताया आपके ऊपर काला जादू हुआ है और मैं उसकी बातों से श्योर हो गईं। ज्यादा निगेटिविटी की वजह से मैंने खुद को ही नुकसान पहुंचा लिया। मेरे पास अभी भी उसके निशान हैं।’ इस वीडियो में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ‘मुझे बहुत दुख है। मुझे अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए था। मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूं कि मैं कभी ऐसा नहीं करूंगी।’