प्रयागराज के कारोबारी बम कांड में 4 गिरफ्तार: कारोबारियों के बीच जमीन की रंजिश में हुई वारदात, फल कारोबारी ने दिया था ठेका – Prayagraj (Allahabad) News h3>
प्रयागराज के नारीबारी इलाके में रींवा हाईवे पर कार सवार कारोबारियों पर बम से हमला करने के मामले में पुलिस ने पर्दा उठा दिया है।
.
उमेश पाल हत्याकांड की तरह ही कारोबारियों पर बम से अटैक किया गया था। इस मामले में पुलिस ने फल कारोबारी समेत चार लोगों को पकड़ा है।
हमला रवि केसरवानी उर्फ शुभम पर किया गया गया था। जांच से साफ हुआ कि रवि केसरवानी का जमीन का विवाद वहीं के कारोबारियों से चल रहा था।
फल कारोबारी से रंजिश की वजह से बम से हमले की प्लानिंग की गई। फल कारोबारी ने शहर के लड़कों संपर्क कर बम अटैक की सुपारी दी।
इसके बाद युवकों ने रेकी कर रवि केसरवानी पर हमला किया। हालांकि हमले में रवि और उनके दोस्त को मामूली चोट ही लगी।
पुलिस ने परत दर परत खंगालते हुए चार लोगों को अरेस्ट किया है। इसमें एक कारोबारी ठेका देने वाला है जबकि बाकी हमले की साजिश कर बम अटैक करने वाले हैं। इस मामले में पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करने की तैयारी में है।
जानिये क्या हुई थी वारदात
प्रयागराज में कार सवार कारोबारियों पर बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। बम फटते ही कारोबारी कार से कूदकर गलियों में भाग गए।
घर और दुकानों में छिपकर जान बचाई। हमले में दो कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रीवां रोड का है। घटना रविवार रात नौ बजे की है। वीडियो आज सामने आया है। वीडियो में उमेश पाल हत्याकांड की तरह ही बदमाश बम फेंकते दिख रहे हैं।
हमले में घायल कारोबारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
रिश्तेदार को बैठाने के लिए कार रोकी, तभी हुआ हमलाचाकघाट के रहने वाले रवि केसरवानी उर्फ शुभम के पास ट्रैक्टर की एजेंसी है।
इसके अलावा लोन पर लिए हुए ट्रैक्टर की किस्त न जमा होने पर ट्रैक्टर उठवाने का भी काम करते हैं। रविवार रात 9 बजे कार से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
उनके साथ दोस्त विक्की केशरवानी और वेद द्विवेदी भी थे। घर से कुछ दूर उनके रिश्तेदार कपड़ा व्यापारी बैजनाथ केसरवानी रहते हैं। उनको भी साथ जाना था।
रवि अपने दोस्त विक्की और वेद के साथ बैजनाथ को लेने पहुंचे। उनके घर के सामने जैसे ही रुके। तभी प्रयागराज की तरफ से आए।
बाइक सवार दो हमलावरों ने कार पर बम फेंक दिया। यह देख व्यापारी कार से कूद गए और जान बचाने के लिए सामने की दुकानों और घरों में छिप गए।
हमले में दो कारोबारी घायल, अस्पताल में भर्तीबम के धमाके से अफरा तफरी मच गई। हमले में रवि केशरवानी और वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। घटनास्थल के आसपास की दुकानों और मकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज लिए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
3 सेकेंड में कार से उतरकर भागे कारोबारीरात करीब 9 बजकर 4 मिनट 37 सेकेंड पर कार की स्पीड धीमी हुई। 9 बजकर 4 मिनट 40 सेकेंड पर बाइक पर पीछे बैठा युवक कार पर बम फेंक दिया।
फिर बाइक सवार फरार हो जाते हैं। 44वें सेकेंड में कार में आगे और पीछे बैठे 2 लोग उतर कर भागे। फिर 46वें सेकेंड में कार चालक और पीछे बैठा अन्य कारोबारी उतर कर दुकान में घुस गए।
कारोबारी रवि ने बताया कि बाइक सवार पिछले कई दिनों से मेरा पीछा कर रहे थे।आरोपी चाकघाट से ही बाइक से पीछा कर रहे थे।
पुलिस बोली- दुकानों से सीसीटीवी निकलवाई जा रहीथाना प्रभारी शंकरगढ़ ओम प्रकाश का कहना है कि सीसीटीवी बैजनाथ के घर से मिली है।
अन्य दुकानों से भी निकलवाई जा रही है। हमलावर अज्ञात हैं। कारोबारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
बम फेंकने की इस घटना से उमेश पाल हत्याकांड की यादें ताजा हो गईं। प्रयागराज के धूमनगंज में 24 फरवरी 2023 को इसी तरह उमेश पाल की कार को टारगेट कर ताबड़तोड़ बमबाजी की गई थी। इसके बाद हमलावरों ने गोली मारकर उमेश की हत्या कर दी थी।