Bihar News: रेलवे डिपो पर सीबीआई की छापेमारी, अभियंता समेत दो रेलकर्मियों को पूछताछ के लिए साथ ले गई टीम h3>
बिहार के गया में सीबीआई ने रेलवे के एक डिपो में छापेमारी की है। वहीं अपने साथ एक अभियंता और एक खलासी से पूछताछ के बाद दोनों को साथ ले गई है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई और रेलवे की विजिलेंस की एक टीम गया जंक्शन के एफसीआई गोदाम के स्थित सेंट्रल ट्रैक डिपो में सोमवार को दिन में पहुंची थी। यहां डिपो इंचार्ज वरीय प्रशाखा अभियंता आर डी चौधरी समेत कई कर्मचारियों से पूछताछ की। कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद देर रात चौधरी और खलासी के पद पर कार्यरत राजेश को विशेष पूछताछ के लिए साथ ले गई।
Trending Videos
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
बिहार के गया में सीबीआई ने रेलवे के एक डिपो में छापेमारी की है। वहीं अपने साथ एक अभियंता और एक खलासी से पूछताछ के बाद दोनों को साथ ले गई है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई और रेलवे की विजिलेंस की एक टीम गया जंक्शन के एफसीआई गोदाम के स्थित सेंट्रल ट्रैक डिपो में सोमवार को दिन में पहुंची थी। यहां डिपो इंचार्ज वरीय प्रशाखा अभियंता आर डी चौधरी समेत कई कर्मचारियों से पूछताछ की। कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद देर रात चौधरी और खलासी के पद पर कार्यरत राजेश को विशेष पूछताछ के लिए साथ ले गई।
Trending Videos