‘नूह’ में जामताड़ा की तर्ज पर तैयार होते हैं गैंग: बदमाश बोला-आठ साल की उम्र से काट रहे ATM, 15 मिनट में काटता हूं मशीन – Gwalior News

5
‘नूह’ में जामताड़ा की तर्ज पर तैयार होते हैं गैंग:  बदमाश बोला-आठ साल की उम्र से काट रहे ATM, 15 मिनट में काटता हूं मशीन – Gwalior News

‘नूह’ में जामताड़ा की तर्ज पर तैयार होते हैं गैंग: बदमाश बोला-आठ साल की उम्र से काट रहे ATM, 15 मिनट में काटता हूं मशीन – Gwalior News

मेवात नूह से पकडे़ गए शाहरुख और शाहिद उर्फ सादिक

ग्वालियर में पिछले साल 20 मिनट में एटीएम काटकर 14 लाख रुपए लूटने वाले नूह मेवात (हरियाणा) की गैंग के दो और सदस्य पुलिस के हाथ लगे हैं। पकड़े गए सदस्यों में एक एटीएम काटने का मास्टर है। सादिक उर्फ शाहिद ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी उम्र 34

.

उसने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि हरियाणा के मेवात स्थित नूह में घर-घर में बच्चे एटीएम काटना जानते हैं। यहां जामताड़ा की तर्ज पर नए गैंग तैयार किए जाते हैं। यहां के हिस्ट्रीशीटर घर के बच्चों को इस काम में माहिर बनाते हैं। पूरे देश में वारदात कर यह अपना जीवन यापन करते हैं। फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। पूछताछ के बाद इनसे लूटी गई कैश ट्रे मुरैना में आसन नदी की पुलिया के नीचे से बरामद हो गई है।

तीन महीने पहले पकडे़ गए ताहिर और शाहलीन

ग्वालियर में साल 2024 में बहोड़ापुर इलाके में एटीएम काटने वाली गैंग के सरगना शाहलीन उर्फ शालीन खां, ताहिर खान, यशवीर सिंह को तीन महीने पहले पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया था। पर शाहरुख खान और शाहिद उर्फ सादिक फरार थे। पर एक दिन पहले ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी की दोनों को नूह मेबात में देखा गया है। जिस पर पुलिस ने हरियाणा के नूह में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया है। इसमें शाहिद उर्फ सादिक गैस बैल्डिंग की दुकान पर कटर चलाता मिला है, जबकि शाहरुख एक आई-20 कार को किराए पर चलाते मिला है

एटीएम काटने के दौरान ये फुटेज आए थे सामने

नूह में एटीएम काटने की नर्सरी है पकडे़ गए बदमाशों से खुलासा हुआ है कि हरियाणा के मेवात का नूह गांव ATM सेंधमारी की नर्सरी है। ग्वालियर से करीब 400 किलोमीटर और देश की राजधानी से सिर्फ 160 किलोमीटर दूर राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर पर बसा ‘नूह’ मेवात (हरियाणा) गांव के बच्चों को एटीएम काटने की ट्रेनिंग भी देता है। यहां शाहिद जैसे कई दिग्गज हैं, जो गैस कटर को चलाने में इतने माहिर हैं कि चंद मिनट में बिना नोट जले एटीएम मशीन को काटकर कैश-ट्रे निकाल ले जाते हैं। जामताड़ा की तर्ज पर होते हैं गिरोह तैयार नूह मेवात में कई ऐसे गैंग सक्रिय हैं जो न केवल गिरोह संचालित करते हैं बल्कि वारदात करने का तरीका युवाओं को सिखा रहे हैं। यहां इतने ट्रेंड कारीगर हैं जो सिर्फ 15 से 20 मिनट में ATM के चेस्ड को इस तरह काटते हैं कि अंदर भरे नोट जले नहीं और काम भी हो जाए। पिछले दो से तीन साल में पकड़े गए गिरोह और उनके सरगना से यही खुलासा हुआ है कि यहां बेरोजगार युवाओं को जामताड़ा की तर्ज पर ATM मशीन काटने की ट्रेनिंग दी जाती है। यही कारण है कि नूह-मेवात में घर-घर में ATM काटने के एक्सपर्ट मिल जाएंगे और यह गैंग देश के कई राज्यों व शहरों में सक्रिय रहती है।

लोगों की आजीविका का साधन लूटपाट करना इस गांव के लोगों ने औपचारिक शिक्षा भले ही न ली हो, लेकिन वह ATM काटकर कैश चोरी करने के मास्टरमाइंड हैं। उत्तर भारत में होने वाली लगभग सभी घटना में हरियाणा की मेवाती गैंग की संलिप्तता पाई गई है। पुलिस पड़ताल में पता लगा है कि असल में मेवात के इन 2 से 3 गांव की आजीविका का साधन भी यही ATM काटकर लूटपाट करना है। यही कारण है कि यहां बच्चे पढ़ाई छोड़कर ATM काटना सीख लेते हैं। सिर्फ ATM काटना ही नहीं और भी कई तरह के अपराध में मेवात हरियाणा के बदमाश शामिल होते हैं। मेवात के नूह में लिया था ATM काटने का प्रशिक्षण पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दोनों मेवात के नूह गांव में ATM काटने का प्रशिक्षण ले चुके हैं। पुलिस को बताया है कि नूह के हर घर में कम से कम एक सदस्य एटीएम काटने में माहिर होता है। सर्दियों की रात को यह वारदात करते हैं, जबकि आम दिनों में गैस बेल्डिंग की दुकान चलाते हैं। अभी भी पुलिस जब नूह पहुंची तो शाहिद खान बेल्डिंग की दुकान पर गैस कटर से काम करते ही मिला था, जबकि 14 लाख रुपए की लूट में उसे 2.10 लाख रुपए मिले थे। इसका दूसरा साथी शाहरुख एटीएम में घुसते ही कैमरे पर स्प्रे करने में माहिर है। साथ ही पूरे उत्तर भारत में होने वाले अपराधों में इसी गैंग के सदस्य शामिल रहते हैं। कटर से ATM काटने में हैं माहिर एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि –

हरियाणा के मेवात के नूह और शिकारपुर के अधिकांश ग्रामीणों ने कोई औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की है, लेकिन गैस कटर का उपयोग करके नोटों को जलाए बिना कटर से एटीएम मशीनों से नकदी निकालने की विधि को समझने में पारंगत हैं। यहां घरों में एक्सपर्ट युवाओं को इसकी ट्रेनिंग देते हैं। एटीएम काटने की वारदात में शामिल दो और आरोपियों को पकड़ा है। अभी एक अन्य आरोपी की तलाश में नूह में फिर दबिश देनी है। पुलिस मुखबिर की सटीक सूचना का इंतजार कर रही है।​​​​​​​

QuoteImage

अलग-अलग राज्यों में सक्रिय रहती है मेवाती गैंग पुलिस को यह भी पता लगा है कि हरियाणा की एटीएम काटने वाली मेवाती गैंग सिर्फ मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत सहित देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में एटीएम काटने की वारदात के लिए सक्रिय रहती है। जब एक गिरोह पकड़ा जाता है तो दूसरा गिरोह खड़ा हो जाता है। बदमाशों के गांव में दबिश देना आसान नहीं ग्वालियर पुलिस के अफसरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हरियाणा के मेवात के नूह गांव के अंदर के भाग में किसी बदमाश को उठाने के लिए दबिश देना आसान नहीं होता है। यहां दबिश देना किसी देश की सीमा में प्रवेश करने जैसा खतरनाक है। कभी भी गांव के लोग एकजुट होकर हमला कर देते हैं। बिना स्थानीय पुलिस को साथ लिए और बिना सटीक सूचना यहां दबिश देना अपने आप में बेहद खतरनाक है। पुलिस पर हमला करने में उनको देर नहीं लगती। ये हो चुकी हैं घटनाएं – 26 से 27 दिसंबर की दरमियानी रात बदमाशों ने ग्वालियर के बहोड़ापुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटकर लगभग 14 लाख कैश लूटा था। बदमाशों ने 15 से 20 मिनट में एटीएम काटकर वारदात को अंजाम दिया था। मेवाती गैंग का कारनामा था। – 28 दिसंबर को ग्वालियर में फिर एसबीआई के एटीएम पर लूट का प्रयास हुआ, लेकिन घटना टल गई। – दिसंबर 2024 में ही डबरा के पिछोर रोड पर एटीएम काटकर 9 लाख रुपए ले गए थे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News