हिसार में हरियाणा पुलिस का DSP बांह पकड़कर हटाया: पंजाबी सिंगर के लाइव शो में नाच रहे थे; पहचान बताई पर बाउंसर नहीं माने – Hisar News h3>
गुरदास मान शो के दौरान स्टेज के सामने नाचते डीएसपी जय भगवान और उनको पकड़ कर ले जाते बाउंसर।
हरियाणा के हिसार में पंजाबी सिंगर गुरदास मान के शो में DSP को अपमान झेलना पड़ा। वह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी (HAU) में गुरदास मान का शो देखने आए थे। शो के दौरान गुरदास मान ने अंत में ‘मैं हरियाणा का जाट’ गाना गाया।
.
इस पर डीएसपी जयभगवान गुरदास मान के मंच के पास ही खड़े होकर नाचने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद बाउंसरों ने DSP को बांह से पकड़कर दूर हटा दिया। इस वजह से DSP की बाउंसरों के साथ बहस भी हो गई। जयभगवान ने अपने बारे में भी बाउंसरों को बताया कि मैं DSP हूं लेकिन बाउंसरों ने उनकी एक नहीं सुनी।
DSP जयभगवान हरियाणा पुलिस सर्विस (HPS) अधिकारी हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती भिवानी जिले में है।
शो के लिए खास ड्रेस पहनकर आए थे DSP डीएसपी गुरदास मान के कार्यक्रम के लिए खास ड्रेस पहनकर भी आए थे। उन्होंने हरियाणवी धोती-कुर्ता और सफेद पगड़ी पहनी थी। यही नहीं, उन्होंने शो की सबसे महंगी 8 हजार वाली टिकट खरीदी थी। जिसके बाद वह सबसे आगे की कतार में शो देखने के लिए बैठे थे। डीएसपी जयभगवान भिवानी जिले के सिवानी ब्लॉक में तैनात हैं।
पुलिसकर्मियों ने बाउंसरों को समझाया अपनी ही आंखों के सामने DSP की बेइज्जती देख वहां सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी नाराज हो गए। उन्होंने बाउंसरों को फटकारा और डीएसपी से सही व्यवहार करने को कहा। इस कार्यक्रम में DSP के अलावा भी कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे, जिनमें बरवाला के एसडीएम वेदप्रकाश बैनीवाल, रेडक्रॉस के सचिव रविंद्र लोहान और हांसी एसडीएम राजेश खोथ भी शामिल थे।
पहलगाम हमले के शोक के बीच हुआ शो, सिंगर 2 घंटे इंतजार करते रहे दरअसल, पहलगाम हमले के बाद देश में शोक व गुस्से का माहौल है। इसी बीच हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पंजाबी सिंगर के कार्यक्रम होने से विपक्ष ने सरकार को घेरा। विपक्ष ने कहा कि जब देश में गुस्से का माहौल है तो इस तरह के मस्ती भरे रंगारंग कार्यक्रम का कोई मतलब नहीं बनता।
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने इसे शर्मनाक बताया था और एचएयू के वीसी प्रो. बीआर कम्बोज का इस्तीफा भी मांगा था। मामला बढ़ने पर हिसार डीसी और एसपी ने गुरदास मान के शो की इजाजत देने से मना कर दिया था।
आयोजकों ने बताया कि डीसी से परमिशन नहीं मिलने के कारण शो 2 घंटे तक रोकना पड़ा। इसके बाद खुद गुरदास मान ने सीएम नायब सैनी से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री से परमिशन मिलने के बाद गुरदास मान का शो हुआ, जो देर रात 11 बजे तक चला।
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए मौन रखवाया विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने के बाद गुरदास मान ने आयोजकों से कहा कि वह पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को स्टेज से श्रद्धांजलि देंगे, ताकि एक सही संदेश समाज में जाए। गुरदास मान ने शो की शुरुआत में सबसे पहले भगवान का नाम लिया। इसके बाद पहलगाम हमने में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरदास मान ने मंच से कहा कि ऐसा काम करने वालों को भगवान सदबुद्धि दे।
हिसार में पंजाबी सिंगर गुरदास मान शो के दौरान गीत गाते हुए।
7 बजे था शो का टाइम, 9 बजे शुरू हुआ प्रोग्राम यूनिवर्सिटी में पंजाबी सिंगर गुरदास मान का शो का टाइम 7 बजे था, लेकिन ये 2 घंटे बाद शुरू हुआ। 8.50 बजे पर वह स्टेज पर पहुंचे। आयोजकों को परमिशन ना मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम की 1000 से लेकर 8000 रुपए तक टिकट रखी गई थी।