Bihar News: राम कुंड सरोवर में डूबकर दिव्यांग युवक की मौत, सुलेशन छीनने के बाद कूदा था पानी में

1
Bihar News: राम कुंड सरोवर में डूबकर दिव्यांग युवक की मौत, सुलेशन छीनने के बाद कूदा था पानी में

Bihar News: राम कुंड सरोवर में डूबकर दिव्यांग युवक की मौत, सुलेशन छीनने के बाद कूदा था पानी में

गया शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां राम कुंड सरोवर में डूबने से एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिव्यांग युवक नशे का आदी था और उसके हाथ से सुलेशन छीने जाने के बाद उसने तालाब में छलांग लगा दी। तैरने में असमर्थ होने के कारण युवक डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी विद्यालय में मिड-डे मील में परोसा गया सड़ा चना, बच्चों की तबीयत बिगड़ने से गांव में हड़कंप

 

स्थानीय लोगों ने बताई पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर बाद की है, जब रामशिला पहाड़ की तलहटी में स्थित राम कुंड तालाब के पास यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक राम कुंड के आस-पास के मोहल्ले का निवासी था और कबाड़ बीनने का काम करता था। साथ ही वह लंबे समय से सुलेशन जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करने का आदी बन चुका था।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी व्यक्ति ने दिव्यांग युवक के हाथ से सुलेशन छीन कर तालाब में फेंक दिया था। नशे की लत के चलते दिव्यांग युवक उसे निकालने के लिए तालाब में कूद पड़ा, लेकिन तैरने में असमर्थ होने के कारण पानी में डूबने लगा और उसकी जान चली गई।

 

तालाब किनारे जुटी भारी भीड़

घटना की खबर मिलते ही राम कुंड तालाब के पास भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय तैराकों की मदद से युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। इस घटना ने इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। लोग इस दुखद हादसे को नशे की लत का भयावह परिणाम बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गल्ला व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या, गुस्साए लोगों ने बस स्टैंड पर शव रखकर किया एनएच जाम

 

मृतक की पहचान का प्रयास जारी

कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल मृतक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि दिव्यांग युवक की सही पहचान और घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News