खिलचीपुर में तेज आंधी से उड़ा प्रतीक्षालय; VIDEO: तीन बच्चियां 10 फीट हवा में उछलीं; दो बाउंड्रीवाल पार कर मैदान में गिरीं – rajgarh (MP) News h3>
अचानक बदले मौसम के बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में रविवार दोपहर तेज आंधी आई। उत्कृष्ट विद्यालय के सामने बना लोहे का भारी यात्री प्रतीक्षालय तेज हवा में उड़ गया और उसके साथ प्रतीक्षालय में बैठी तीन मासूम बालिकाएं भी उड़ती नजर आईं। एक बालिका सड़क पर आ गिरी, जबकि दो बालिकाएं प्
.
जानकारी के अनुसार, कुआखेड़ा गांव निवासी आरती, संगीता और कविता नामक तीन बालिकाएं रविवार को बाजार में खरीदारी करने खिलचीपुर आई थीं। लौटते समय चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए वे उत्कृष्ट विद्यालय के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय में बैठ गईं। तभी अचानक धूल भरी तेज आंधी चली और लोहे का भारी प्रतीक्षालय हवा में उड़ गया।
यहीं पर हुआ करता था यात्री प्रतीक्षालय।
10 फीट ऊपर उड़ती हुई खेल मैदान में जा गिरी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरती सड़क पर गिर गई, जबकि संगीता और कविता प्रतीक्षालय के साथ करीब 10 फीट ऊपर उड़ती हुई विद्यालय की बाउंड्रीवाल लांघकर खेल मैदान में जा गिरी। हादसे के बाद लोगों ने दौड़कर दोनों बालिकाओं को बाहर निकाला। इस दौरान एक बालिका बेहोश हो गई थी, जिसे पास ही एक मकान में ले जाकर होश में लाया गया।
धूल छंटने के बाद प्रतीक्षालय गायब सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले यात्री प्रतीक्षालय सामान्य स्थिति में दिखाई देता है, फिर अचानक तेज हवा और धूल का तूफान उठता है। कुछ ही पलों में प्रतीक्षालय और उसके साथ बैठी बालिकाएं हवा में उड़ती नजर आती हैं। धूल छंटने के बाद प्रतीक्षालय गायब दिखता है।
सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल कर रहे लोग इस हादसे ने सार्वजनिक स्थलों पर निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रतीक्षालय को मजबूती से स्थापित किया गया होता, तो यह हादसा नहीं होता। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों की समय-समय पर जांच की जाए और घटिया निर्माण कार्यों पर सख्त कार्रवाई हो।