12वीं की टाॅपर महक को मंत्री नंदी ने किया सम्मानित: मंत्री बोले- प्रयाग का नाम रोशन कर रहीं बेटियां, महक खंडहर की तरह हो चुके घर में रहती है – Prayagraj (Allahabad) News

4
12वीं की टाॅपर महक को मंत्री नंदी ने किया सम्मानित:  मंत्री बोले- प्रयाग का नाम रोशन कर रहीं बेटियां, महक खंडहर की तरह हो चुके घर में रहती है – Prayagraj (Allahabad) News

12वीं की टाॅपर महक को मंत्री नंदी ने किया सम्मानित: मंत्री बोले- प्रयाग का नाम रोशन कर रहीं बेटियां, महक खंडहर की तरह हो चुके घर में रहती है – Prayagraj (Allahabad) News

महक जायसवाल को बुके देकर सम्मानित करते मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी।

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी 12वीं की टॉपर महक जायसवाल के घर पहुंचे। महक को माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.2 % अंक मिले थे। पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा महक जायसवाल को

.

मंत्री नंदी ने छात्रा महक जायसवाल का हौसला बढ़ाते हुए कहा, वे प्रतिभा का बहुत सम्मान करते हैं। पिछले करीब 18 वर्षों से प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते चले आ रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जिस रास्ते पर चलने का प्रण किया है, उसी पर चलें, सफलता आपके कदम चूमेगी।

महक के घर पर उससे बातचीत करते नंदी।

“तैयारी करने वालों के लिए प्रेरणादायी हैं शक्ति व महक”

मंत्री ने महक जायसवाल के बड़े भाई आयुष जायसवाल एवं बड़ी बहन को भी सम्मानित किया। महक जायसवाल के पिता के बारे में पूछा तो परिजनों ने बताया कि वे जनपद कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में हैं, जहां पर वे चाय-पान की दुकान लगाते हैं। इसी दुकान से परिवार का गुजारा चलता है। महक जायसवाल की यह सफलता उनकी प्रतिभा, कठिन परिश्रम और अनुशासन का प्रमाण है। महक जायसवाल ने प्रयागराज के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाते हुए समस्त प्रयागराजवासियों को गौरवान्वित किया है।

महक के साथ साथ मां और भाई को भी शॉल ओढ़ाकर नंदी ने सम्मानित किया।

उन्होंने कहा, अभी हाल ही में प्रयागराज के नैनी क्षेत्र की रहने वाली बिटिया शक्ति दुबे ने कठिन मेहनत एवं अटल इच्छा शक्ति के बल पर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं महक जायसवाल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर प्रयागराज में रहकर संघर्ष कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा की लौ जलाई है।

इस अवसर पर भाजपा गंगापार कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी पप्पू, राकेश केसरवानी, नीरज जायसवाल, राजकुमार मोदनवाल, अशोक चौधरी, सुरेंद्र मौर्य, अविनाश प्रधान, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News