यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के मध्य गाड़ी संख्या 12149/12150 दानापुर-पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रेक द्वारा प्रतिदिन 31.07.2025 तक एक स्पेशल ट्रेन 03350/03349 का परिचालन किया जा रहा है। दिनांक 29.04.2025 से गाड़ी संख्या 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे सुपौल तक चलाने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार है।
गाड़ी संख्या 03350 दानापुर-सहरसा-सुपौल स्पेशल 29.04.2025 से दानापुर से 04.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 12.45 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा सहरसा से यह स्पेशल 12.55 बजे खुलकर 13.13 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 13.45 बजे सुपौल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 03349 सुपौल-सहरसा-दानापुर स्पेशल 29.04.2025 से सुपौल से 14.45 बजे खुलकर 15.03 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 15.35 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा सहरसा से 15.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में बन रही तीसरी रेलवे लाइन, बिहार से चलने वाली इन ट्रेनों का रूट बदला, कुछ रीशेड्यूल और रद्द
कानपुर पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलाये जा रहे ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी। रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा था, जिसे अब उनके निर्धारित मार्ग से चलाया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है।
-
बरौनी से 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।
-
बरौनी से 28 एवं 29 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।
-
पुरी से 29 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।
-
दरभंगा से 28 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद से चलाई जायेगी। (परंतु यह ट्रेन गोरखपुर एनआई के कारण 28 एवं 01 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखरपुर कैंट के रास्ते ही चलायी जाएगी।
यह भी पढ़ें: गया में जिला पदाधिकारी द्वारा तैयारियों की हुई समीक्षा, जारी किए गए ये निर्देश