पहलगाम हमले पर भड़के रजनीकांत: बोले- दुश्मन कश्मीर की शांति बिगाड़ना चाहते हैं; धर्मेंद्र बोले- मेरा दिल रो रहा है h3>
11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। अब तक कई सितारे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इसी बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए।
पहलगाम हमले पर रजनीकांत का बयान
रजनीकांत हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने उनसे पहलगाम हमले को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘दुश्मन कश्मीर के शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र सरकार को दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ ऐसा कड़ा एक्शन लेना चाहिए, जिसकी कल्पना वे सपने में भी नहीं कर सकते।’
धर्मेंद्र ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। साथ में लिखा, ‘मैं किसी भी तरह की बेरहमी से नफरत करता हूं। पहलगाम में जो हुआ, उससे मेरा दिल रो रहा है। मैं दुनिया में शांति, प्यार और इंसानियत की दुआ करता हूं।’
कई सितारे कर चुके हैं न्याय की मांग
पहलगाम हमले को लेकर बॉलीवुड में भी रोष है। सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, जावेद अख्तर समेत कई लोग सरकार से न्याय की मांग कर चुके हैं। उन्होंने हमले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
सलमान खान ने कहा था, ‘धरती का स्वर्ग कश्मीर अब नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।’
शाहरुख खान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में हुई हिंसा के कपटी और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसे समय में, हम केवल पीड़ित परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ इंसाफ सुनिश्चित करें।’
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे।
————
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
पाकिस्तान पर सीधा हमला करने की मांग:पहलगाम हमले पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- ‘मोदी जी, एक बार में अटैक कर सब खत्म कीजिए’
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड सेलेब्स लगातार न्याय की मांग रहे हैं। एक्टर मुकेश खन्ना ने भी अब इस मामले में खुलकर बात की है। अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने मोदी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पूरी खबर पढ़ें..
खबरें और भी हैं…
11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। अब तक कई सितारे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इसी बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए।
पहलगाम हमले पर रजनीकांत का बयान
रजनीकांत हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने उनसे पहलगाम हमले को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘दुश्मन कश्मीर के शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र सरकार को दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ ऐसा कड़ा एक्शन लेना चाहिए, जिसकी कल्पना वे सपने में भी नहीं कर सकते।’
धर्मेंद्र ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। साथ में लिखा, ‘मैं किसी भी तरह की बेरहमी से नफरत करता हूं। पहलगाम में जो हुआ, उससे मेरा दिल रो रहा है। मैं दुनिया में शांति, प्यार और इंसानियत की दुआ करता हूं।’
कई सितारे कर चुके हैं न्याय की मांग
पहलगाम हमले को लेकर बॉलीवुड में भी रोष है। सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, जावेद अख्तर समेत कई लोग सरकार से न्याय की मांग कर चुके हैं। उन्होंने हमले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
सलमान खान ने कहा था, ‘धरती का स्वर्ग कश्मीर अब नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।’
शाहरुख खान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में हुई हिंसा के कपटी और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसे समय में, हम केवल पीड़ित परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ इंसाफ सुनिश्चित करें।’
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे।
————
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
पाकिस्तान पर सीधा हमला करने की मांग:पहलगाम हमले पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- ‘मोदी जी, एक बार में अटैक कर सब खत्म कीजिए’
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड सेलेब्स लगातार न्याय की मांग रहे हैं। एक्टर मुकेश खन्ना ने भी अब इस मामले में खुलकर बात की है। अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने मोदी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पूरी खबर पढ़ें..