भोपाल में रेप-ब्लैकमेलिंग केस में चौथी पीड़िता आई सामने: दुष्कर्म करते हुए कॉलेज छात्राओं के बनाए वीडियो; सगी बहनों ने तंग आकर पढ़ाई छोड़ी – Madhya Pradesh News

8
भोपाल में रेप-ब्लैकमेलिंग केस में चौथी पीड़िता आई सामने:  दुष्कर्म करते हुए कॉलेज छात्राओं के बनाए वीडियो; सगी बहनों ने तंग आकर पढ़ाई छोड़ी – Madhya Pradesh News

भोपाल में रेप-ब्लैकमेलिंग केस में चौथी पीड़िता आई सामने: दुष्कर्म करते हुए कॉलेज छात्राओं के बनाए वीडियो; सगी बहनों ने तंग आकर पढ़ाई छोड़ी – Madhya Pradesh News

आरोपी फरहान ने कॉलेज छात्राओं से दोस्ती कर उनसे रेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।

भोपाल में प्राइवेट कॉलेज की छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग केस में चौथी पीड़िता भी सामने आ गई है। आरोपियों ने इसका भी रेप करते हुए वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल किया था। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में एक दर्जन से ज्यादा वीडियो क्लिप मिली हैं। पुलिस इ

.

अब तक जो पीड़िताएं सामने आई हैं उनमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं। इनसे भी पुलिस ने वीडियो क्लिप्स देखकर ही संपर्क किया था। 24 अप्रैल को पुलिस ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों के खिलाफ रेप, अपहरण, धर्म स्वातंत्र्य और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अब तक 5 आरोपियों की पहचान कर चुकी है, जिसमें दो आरोपी फरहान और साहिल को गिरफ्तार किया गया है। बाकी तीन अबरार, अली और साद की पुलिस तलाश कर रही है। अली और साद पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है।

एसआईटी इस बात की जांच करेगी कि क्या सोची समझी प्लानिंग के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है? पीड़िताओं ने पुलिस को क्या बताया, पढ़िए रिपोर्ट

कॉलेज में कैसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी फरहान और पीड़िता प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों की जान-पहचान 2023 में हुई थी, जहां वे पहले दोस्त बने और फिर एक-दूसरे के करीब आ गए। जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं, तब फरहान ने चुपचाप वीडियो बना लिया और कुछ समय बाद उसने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद पीड़िता उच्च शिक्षा के लिए इंदौर चली गई थी, जहां पर वो एक हॉस्टल में रहती थी, लेकिन वहां जाने के बाद भी फरहान उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। वह जबरन शादी करने और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा। जब पीड़िता ने इनकार किया तो फरहान अपने दोस्तों के साथ इंदौर गया और वहां जा कर उसने और उसके दोस्तों ने पीड़िता के साथ फिर रेप किया।

रेप और ब्लैकमेलिंग केस का मुख्य आरोपी फरहान खान।

पीड़िता ने पहले इंदौर में शिकायत की पुलिस सूत्र बताते हैं कि इसके बाद पीड़िता डर गई और उसने इंदौर में पुलिस की सहायता लेना चाही, लेकिन जब पुलिस ने वहां शिकायत दर्ज नहीं की तो उसने भोपाल आकर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक 18 अप्रैल को पीड़िता अपने माता-पिता के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी।

इसी दौरान उसने आरोपी का नाम और उसका एड्रेस बताया। ये भी बताया कि आरोपी ने इंदौर आकर उसके साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा।

पीड़िता ने भोपाल में बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज की।

आरोपी के मोबाइल में मिले कई और वीडियो

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने केस के मुख्य आरोपी फरहान को पकड़ा। वह भोपाल के ऐशबाग इलाके का रहने वाला है। उसके पिता टैक्सी चलाते हैं। फरहान अभी भोपाल में एक प्राइवेट कॉलेज में MBA फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। इसी कॉलेज से उसने अपनी बैचलर्स की पढ़ाई की है। वह पढ़ाई के साथ-साथ सेकेंड हैंड कारों को खरीदने-बेचने का बिजनेस भी करता था।

पुलिस ने जब फरहान का मोबाइल जब्त किया, तो उसमें पीड़िता के अलावा कई और लड़कियों के दर्जनों अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ्स थे। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि फरहान पुराने वीडियो डिलीट कर चुका है। फरहान के फोन को आगे की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट्स के पास भेजा गया।

वीडियो देखकर पुलिस ने की दो बहनों की पहचान

बड़ी बहन को जबरन नॉनवेज खिलाया फरहान के मोबाइल की वीडियो क्लिप देखकर पुलिस ने दो और पीड़िताओं से संपर्क किया। दोनों सगी बहनें हैं। फरहान ने पहले बड़ी बहन के साथ रेप किया था। उसके बाद छोटी बहन को भी फंसाया। बड़ी बहन ने पुलिस को बताया- हम दोनों बहने बीटेक कर रही थीं। साल 2022 में जब मैं बीटेक फर्स्ट ईयर में थी, तब एक सहेली के जरिए फरहान से मुलाकात हुई। फरहान ने अपने कुछ और दोस्तों से मिलाया।

इसके बाद हम दोनों बहनों को जहांगीराबाद स्थित हामिद के घर लेकर गया। यहां उसने मेरे साथ रेप किया। बाद में वह शादी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध के बाद जबरन नानवेज खिलाया। उससे जब बात करना बंद की तो कॉलेज में बदनाम करने लगा।

छोटी बहन बोली- हमने पढ़ाई छोड़ दी छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि फरहान के जरिए अली से पहचान हुई थी। अली पिछले साल जून में उसे घुमाने के बहाने अपने घर ले गया। वहां पहले उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर रेप किया। अगले दिन उसने माफी मांग ली थी। मगर, मुझे नहीं पता था कि इस दौरान उसने आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे।

ये वीडियो उसने फरहान को भेज दिए थे। इसके आधार पर फरहान मुझे ब्लैकमेल करने लगा। उसके दोस्त इस बात के लिए दबाव बनाने लगे कि मैं उसके साथ शारीरिक संबंध बना लूं। मैंने जब इनकार किया, तो पिछले साल जुलाई में फरहान ने अबरार के घर मुझे बातचीत के लिए बुलाया था। वहां मुझे गांजा पिलाया और मेरे साथ रेप किया।

चौथी पीड़िता को भी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक और पीड़िता को ढूंढ लिया है। उसके बयान भी दर्ज किए हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोस्ती के बाद फरहान ने उसे अबरार के घर मिलने बुलाया और वहां उसके साथ रेप किया। साथ ही अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए। इन अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ्स को वायरल करने की धमकी देकर फरहान ने बार-बार रेप किया।

पीड़िता ने पुलिस को ये भी बताया कि वह इन वीडियो के आधार पर दूसरी सहेलियों से दोस्ती करवाने के लिए दबाव बनाता था। अब तक मामले में चार पीड़िताएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे और भी पीड़िताएं सामने आ सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

रेप के आरोपियों के मोबाइल में छात्राओं के अश्लील वीडियो:एक-दूसरे से शेयर करते थे; पीड़िता बोली-गले पर छुरी रखकर फरहान ने किया दुष्कर्म

भोपाल में हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर रेप करने वाले आरोपियों के मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल में तीन छात्राओं की अश्लील वीडियो क्लिप मिली है। यह वीडियो आपस में शेयर किए गए हैं। इसके साथ ही लड़कियों को धमकी भरे मैसेज भी भेजे गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News