भोपाल में बैरागढ़ की नाबालिग छात्रा से रेप: मां को पता चलने के बाद पुलिस से की शिकायत; 6 आरोपी गिरफ्तार – Bhopal News h3>
भोपाल में 16 साल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण का मामला सामने आया है। घटना 20 दिन पुरानी है, जो शुक्रवार को सामने आई। एसीपी टीटी नगर चंद्र शेखर पांडे ने बताया कि टीटी नगर में नाबालिग छात्रा के साथ एक घटना हुई थी। जिसके बाद मामला संबंधित थाने को भेजा
.
पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में POCSO एक्ट और SC/ST एक्ट समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर केस को बैरागढ़ थाने में भेजा गया।
जबरन मोबाइल नंबर लेकर परेशान करने लगा
नाबालिग पीड़िता बैरागढ़ इलाके की रहने वाली है और स्कूली छात्रा है। शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी जान-पहचान जावेद उर्फ भय्यू से थी। जावेद उसे फरवरी में झरनेश्वर निवासी जोया भाभी के घर ले गया, जहां जोया का पति फैजान और जहांगीराबाद निवासी शाहरुख भी मौजूद थे।
यहां शाहरुख ने नाबालिग से जबरन मोबाइल नंबर लेकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद जब नाबालिग को जोया के घर बुलाया तो जावेद, जोया और फैजान ने उसे शाहरुख के साथ अकेले छोड़ दिया। यहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाद में शाहरुख ने उसे कई बार जोया के घर बुलाकर यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत जावेद और जोया से की, तो उन्होंने उसे चुप रहने के लिए कहा।
मां को बताई बात, पुलिस ने दर्ज किया मामला जब पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बताई तो टीटीनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शाहरुख, जावेद, जोया और फैजान के खिलाफ यौन शोषण, POCSO एक्ट, SC/ST एक्ट और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
बैरागढ़ पुलिस ने भी दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
बैरागढ़ में दूसरा केस: दो और आरोपी गिरफ्तार इधर, बैरागढ़ में केस दर्ज जांच की गई तो पता चला कि नाबालिग का एमपी नगर और टीटीनगर स्थित कैफे में आना-जाना था। जहां उसकी मुलाकात जहांगीराबाद निवासी अरबाज खान से हुई थी। अरबाज ने उससे दोस्ती कर उसके साथ यौन शोषण किया और बाद में अपने दोस्त अयान को भी उससे मिलवाया। अयान ने भी उसका यौन शोषण किया। बैरागढ़ पुलिस ने अरबाज और अयान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
साथ ही, जांच में जोया और जावेद का भी नाम सामने आने के बाद उन्हें टीटीनगर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।