मृतकों की याद शहर भर में निकले कैंडल मार्च: नम आंखों के साथ दी श्रद्धांजलि, एक के बदले 100 मारो के लगे नारे – Kanpur News

10
मृतकों की याद शहर भर में निकले कैंडल मार्च:  नम आंखों के साथ दी श्रद्धांजलि, एक के बदले 100 मारो के लगे नारे – Kanpur News

मृतकों की याद शहर भर में निकले कैंडल मार्च: नम आंखों के साथ दी श्रद्धांजलि, एक के बदले 100 मारो के लगे नारे – Kanpur News

मोतीझील में कैंडल मार्च निकालते भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले

पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी समेत 27 अन्य सैलानियों की याद में कानपुर में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। मारे गए बेगुनाह लोगों के लिए आंखों में आंसू व आतंकियों के लिए गुस्सा लोगों के चेहरों में साफ दिख रहा

.

दो मिनट का मौन रख शुभम द्विवेदी को दी गई श्रद्धांजलि

सख्त कार्रवाई की मांग की

गोविंद नगर स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा नेता अजय कपूर ने दर्जनों लोगों के साथ कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान कानपुर के शुभम द्विवेदी की फोटो लोग हाथ में लिए रहे। अंबुज शुक्ला, महेश प्रसाद, विपुल त्रिवेदी, सुनील नारंग रहे। कानपुर दक्षिण कांग्रेस ने बर्रा के शास्त्री चौक से कैंडल मार्च निकाला। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। कैंडल मार्च में संजीव मिश्रा, दीपक त्रिवेदी बल्ली, प्रभात मिश्रा, सज्जन तिवारी रहे।

हाथों में तख्तियां लेकर आतंकियों के खात्मे की मांग करते लोग

भाजपा सांसद ने कार्यकर्ताओं संग निकाला कैंडल मार्च

वहीं मोतीझील से सांसद देवेंद्र सिंह ने सैकड़ों लोगों के साथ गोल चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में लोग हत्यारों को गोली मारो के नारे लगाते हुए निकले इसके पहले मृतक शुभम द्विवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बर्रा बाईपास पर मनोज भदौरिया के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल आतंकवाद का पुतला फूंक कर पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग की गई।

शास्त्री चौक चौराहे पर कैंडल मार्च निकालते आक्रोशित लोग

पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग

कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल ने हनुमान मंदिर से किदवई नगर चौराहे तक हाथों में पोस्टर लेकर मार्च किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। जिसमें व्यापारी नेता कमल उत्तम, विजय शुक्ला, श्याम शुक्ला, पलक सिंह मौजूद रहीं।

किदवई नगर में कैंडल मार्च निकालते व्यापारी

गोविंद नगर में निकाला कैंडल मार्च

गोविंद नगर व्यापारी संगठन ने थाने के बाहर कैंडल मार्च निकाल कर घटना की निंदा की। इस दौरान लोग हाथ में पोस्टर लिए रहे। प्रदर्शन में अंकुर खन्ना, प्रकाश चंद्र, वरुण दुआ रहे। सामाजिक संगठन जन जागृति मंच ने गुजैनी टैंपों स्टैंड से कैंडिल मार्च निकाल कर दुख जता श्रद्धांजलि अर्पित की। पोस्टर में शुभम द्विवेदी की फोटो रही।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News